Delhi News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ED और CBI मामले में दाखिल ट्रांसफर याचिका पर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई अब 9 जून को की जाएगी. आज मामले की सुनवाई कर रहे जिला जज की अनुपलब्धता के चलते मामले की सुनवाई टल गई. बता दें कि जैन ने ED और CBI मामले की सुनवाई स्पेशल सीबीआई जज विकास ढल की अदालत से दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की है.


दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से कोर्ट में कई डेट लगने के बाद भी उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है. वर्तमान में वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. सत्येंद्र जैन पर शेल कंपनियां बनाकर 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करने का आरोप है. ईडी की चार्जशीट में उनकी पत्नी पूनम और कुछ अन्य लोग भी इस मामले में आरोपी हैं. 


जज बदलने की मांग कर रहे हैं सत्येंद्र


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने केस के जज बदलने को लेकर इससे पहले भी वह कोर्ट में याचिका लगा चुके हैं. न्यायाधीश ढुल से पहले उनके केस की सुनवाई विशेष जज गीतांजलि गोयल कर रही थीं. उस समय जैन की याचिका पर सितंबर 2022 में सुनवाई हुई थी. सुनवाई के बाद उनका केस जज विकास ढुल को दे दिया गया था. बता दें कि पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका 6 अप्रैल को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. उस समय सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यदि उन्हें जमानत दी गई तो इससे जांच पर असर पड़ सकता है. यहां पर आपको ये भी बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए वीडियो को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. प​ब्लिक डोमेन में वीडियो आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी को स्पा-मसाज पार्टी करार दिया था. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: केजरीवाल की भाषा बोल रहे बजरंग पुनिया, लोगों से अपील के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा ये हैशटैग