Wrestlers Protest in Delhi: पिछले कुछ दिनों से भारतीय पहलवानों का दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन जारी है, लेकिन बुधवार को पहलवानों पर तथाकथित दिल्ली पुलिस के हमले और धारा 144 लागू होने के बाद से मामला तनावपूर्ण हो गया. इस बीच मिडनाइट बवाल से नाराज इंटरनेशनल पहलवान बजरंग पुनिया सीएम अरविंद केजरीवाल की भाषा में बात करने लगे हैं. उनका बयान #ट्रैक्टर_लेकर_दिल्ली_चलो हैशटैग से ट्रेंड कर रहा है. 


बजरंग पुनिया की अपील का असर भी दिखने लगा है. इस अपील के बाद वो ट्विटर पर दिल्ली पुलिस के बाद दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस नंबर दो यानी 312k ट्वीट के साथ ट्रेंड में है तो तीसरे नंबर पर बजरंग पुनिया #ट्रैक्टर_लेकर_दिल्ली_चलो हैशटैग 31.5k ट्वीट के साथ ट्रेंड में हैं. वहीं चौथे नंबर पर रेसलर्स प्रोटेस्ट हैशटैग 68.9कk ट्वीट के साथ ट्रेंड में है. 



मिडनाइट बवाल के बाद उनकी देशावासियों से अपील भाषा ठीक वैसा ही है जैसा सीएम अरविंद केजरीवाल किसी रैली को संबोधित करते हुए या विरोधियों पर पर हमला बोलने के लिए इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, बीती रात जंतर मंतर पर बीती रात दिल्ली पुलिस से पहलवानों के तीखी नोंकझोक के बाद  चर्चित पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा था कि आज देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों को आज पूरे देश के समर्थन की जरूरत है. सभी को दिल्ली आना चाहिए. पुलिस हमारे खिलाफ बल प्रयोग कर रही है, महिलाओं को गाली दे रही है. बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है... अब उनका ये बयान ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है. 


5 दिन पहले क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने


बता दें कि 29 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों से मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडियाकर्मियों से कहा था कि एक एफआईआर के लिए पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटना पड़ा, इसलिए जो लोग भारत से प्यार करते हैं, मैं उन सभी से अपील करता हूं कि वो छुट्टी लेकर यहां आ जाएं. जंतर मंतर पर पहलवानों के साथ खड़ें हो जाएं. उन्होंने कहा कि जो भी भारत के साथ खड़ा है. इन बच्चों ने देश का नाम इसलिए थोड़े ही रौशन किया था कि उन्हें इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ जाए. 


कौन हैं पहलवान बजरंग पुनिया


बजरंग पूनिया एक भारतीय पहलवान हैं. साल 2018 में एशियन खेलों में पुरुषों की 65 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा के फाइनल में जापान के पहलवान तकातानी डियाची को एकतरफा मुकाबले में 11-8 से हराकर गोल्ड मेडल जीतने में सफल हुए थे. इसके साथ ही वह एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के 9वें पहलवान हो गए. बजरंग पुनिया ने यह गोल्ड मेडल पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया था. इसके अलावा भी वह कई इंटरनेश्नल प्रतियोगिता में भारत के लिए मेडल जीत चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: दिल्ली के सभी जिलों में जारी हुआ अलर्ट, बॉर्डर इलाके पर पुलिस को खासतौर से सतर्क रहने के निर्देश