BJP on Satyendar Jain Massage Video: मनी लॉन्ड्रिगं के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज कराते वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज करवाते हुए वीडियो पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हमला बोला. गौरव भाटिया ने कहा सुबह से तमाम मीडिया चैनल एक वीडियो दिखा रहे हैं. ये वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है, ये बदनाम, दाम पार्टी है. अरविंद केजरीवाल जिसे कट्टर ईमानदार बताते थे वह कट्टर बेईमान जेल में मसाज करा रहा है. इस कट्टर बेईमान ठग ने संविधान की रक्षा करने की शपथ ली. 


बीजेपी ने कहा कि यह कट्टर ठग महा बेइमान जेल में मसाज करा रहा है. ये बदनाम दाम पार्टी, आप, स्पा और मसाज पार्टी बन चुकी है. केजरीवाल को पूरे देश को जवाब देना चाहिए, केजरीवाल महाठग और सत्येंद्र जैन ठग है. गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब संविधान की रक्षा करने की शपथ ली. इसके साथ ही सत्येंद्र जैन जब मंत्री बने तो इन्होंने भी संविधन की रक्षा करने की शपथ ली. आज सत्येंद्र जैन जेल में है, लेकिन मंत्री पद से हटाया नहीं गया है. केजरीवाल के इशारे पर भ्रष्टाचार होता है और केजरीवाल ने संविधान को तार-तार किया है.



सत्येंद्र जैन के वीडियो को लेकर आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, " AAP ने कानून की क्या खूब धज्जियां उड़ाई! देखिए कैसे हवाला मामले में लंबे अरसे से बंद सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से अपने गुर्गों के साथ मौज कर रहे हैं. बड़े आराम से पांव दबवा रहे हैं. इसलिए ऐसे मंत्री को बर्खास्त नहीं करते अरविंद केजरीवाल ताकि जेल से धंधा चलना न बंद हो जाए? वहीं आप के सूत्रों ने कहा कि इसकी कोर्ट ने इजाजत दी थी. आप सूत्रों का कहना है कि सत्येंद्र जैन के उपचार में ये जरूरी है.


Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस पर पहली बार बोले CM अरविंद केजरीवाल, कहा- उस गुनहगार को तो...