दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन अपने घर से तिहाड़ जेल के लिए रवाना हो गए. उनकी नियमित जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (18 मार्च) को खारिज कर दी. घर से जेल जाते हुए सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो जेल जाने से पहले अपने परिवार से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सत्येंद्र जैन के वीडियो पर कहा कि ये हृदय विदारक है.


मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सत्येंद्र जैन अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर थे. उन्हें पिछले साल 26 मई 2023 को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दी गई थी. इसके बाद बार बार उनकी जमानत की अवधि को बढ़ाया गया. सोमवार को उनकी रेगुलर बेल की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई. 


सत्येंद्र जैन ने मामले में उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के छह अप्रैल 2023 के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. ईडी ने सत्येंद्र जैन से कथित तौर पर जुड़ी चार कंपनियों के जरिए धन शोधन के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन्हें सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में छह सितंबर 2019 को निचली अदालत ने नियमित जमानत दे दी थी. जैन ने इन आरोपों से इनकार किया है. 






सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया, “सभी अपील खारिज की जाती हैं. सत्येन्द्र जैन को तत्काल आत्मसमर्पण करना होगा.'' शीर्ष अदालत ने शुरुआत में जैन को पिछले साल मई में छह सप्ताह के लिए अंतरिम राहत दी थी. अप्रैल 2023 में दिल्ली हाई कोर्ट ने जैन की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वो एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.


बीजेपी ने क्या कहा?


दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका खारिज होने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. वे(सत्येंद्र जैन) काफी समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर जमानत पर थे. आम आदमी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए जिनके लिए सत्येंद्र जैन भारत रत्न के उम्मीदवार थे."


दिल्ली में जीते तो 100 दिन में क्या-क्या करेंगे काम? BJP के सातों प्रत्याशियों ने बताई योजना