आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया. न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि आधिकारिक रूप से इंडिया गठबंधन के साथ आम आदमी पार्टी आज की तारीख में नहीं है. हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था. क्या आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक में शामिल होगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि लोकसभा चुनाव तक इंडिया गठबंधन था. बाकी संसद का जहां तक सवाल है, आम आदमी पार्टी हमेशा मुखरता से सरकार की तमाम गलत नीतियों का विरोध करती रही है.
संसद ने किन मुद्दों को उठाएगी आप?
संजय सिंह ने आगे कहा, "खास तौर पर इस समय हमारे लिए मुद्दा जिस तरह से दिल्ली में यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोगों को उजाड़ा जा रहा है, उनको बर्बाद कर दिया गया है, उनके घरों पर बुलडोजर चलाए गए हैं, उनके मकानों पर और दुकानों पर बुलडोजर चलाए गए हैं. ये एक बड़ा मुद्दा होगा जिसको हम लोग उठाएंगे. उत्तर प्रदेश की बात हम करें तो जिस तरह से सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं, हम उनको भी पार्लियामेंट में उठाएंगे."
मुंह पर पट्टी बांधकर तो जाएंगे नहीं- संजय सिंह
आप के राज्यसभा सांसद ने कहा, "पार्लियामेंट में मुंह पर पट्टी बांधकर तो जाएंगे नहीं. आधिकारिक रूप से इंडिया गठबंधन के साथ आम आदमी पार्टी आज की तारीख में नहीं है. हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था."
जम्मू-कश्मीर को उसका अधिकार मिलना चाहिए- आप सांसद
जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की चिट्ठी पर संजय सिंह ने कहा, "ये तो हम लोग भी कहते रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी इस बात को कहती रही है कि जम्मू कश्मीर को उसके अधिकार मिलने ही चाहिए. वहां पर जनता ने जो सरकार चुनी है उस सरकार के पास अधिकार होने चाहिए."