Delhi Crime News: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से जारी आपराधिक घटनाओं की वजह से भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर आम आदमी पार्टी ने चौतरफा हमला बोल दिया है. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बाद अब पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. आप नेताओं ने अमित शाह से अपील की है कि अब तो कुछ करिए.

आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP ने दिल्ली को 'क्राइम कैपिटल' बना दिया.  उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री से दिल्ली की सुरक्षा नहीं हो पा रही है. वह देश की रक्षा कैसे करेंगें?दिल्ली अपराधों की राजधानी बन गई है. गैंगवार, गैंगरेप, हत्या, लूट और डकैती दिल्ली में आम बात हो गई है. अपराधी बेखौफ हैं आम इंसान डरा हुआ है. अमित शाह घर में छुपा हुआ है.

सौरभ भारद्वाज का तंज- अब तो कुछ कीजिए

अब तो कुछ कीजिए वहीं, ग्रेटर कैलाश से आप विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर कहा है कि शनिवार को शाहदरा में कारोबार सुनील जैन पर हमले के बाद दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दो भाइयों पर हमला बदमाशों ने हमला किया. इनमें से एक की मौत हो गई. कुछ दिन पहले एक पुलिस कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या हुई थी. उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से गुजारिश की है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए अब तो कुछ कदम उठाइए. आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है.

केजरीवाल ने क्या कहा था?

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपराधिक घटनाओं को लेकर अमित शाह से पूछा ​था कि दिल्ली में क्या हो रहा है? क्या वह इस बात से सहमत होंगे कि वह दिल्ली को संभालने में असमर्थ हैं? दिल्ली के लोगों को सुरक्षा के लिए किसके पास जाना चाहिए? क्या महिलाएं दिल्ली में सुरक्षित महसूस करती हैं?" 

'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' नारे के साथ AAP के खिलाफ मैदान में उतरेगी BJP, वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?