Sanjay Singh AAP: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को दिल्ली के अंबेडकर नगर में अजय दत्त और देवली विधानसभा में प्रेम कुमार चौहान के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. आप सांसद ने कहा कि दिल्ली की जनता फिर से अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति पर मुहर लगाने जा रही है. पूरी दिल्ली कह रही है कि आप की सरकार बन रही है. 

आप सांसद ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज समेत तमाम सुविधाएं देने के बाद भी दिल्ली को मुनाफे का बजट दिया." 

'बीजेपी वाले कर रहे अडाणी की गुलामी' 

उन्होंने कहा, "बीजेपी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अडाणी की गुलामी कर रही है, जबकि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता की सेवा कर रहे हैं. इस चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा की जमानत जब्त करके बताएगी कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी है, गुंडों के साथ नहीं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि 5 फरवरी दिल्ली के लिए सबसे बड़ा दिन है. दिल्ली के लोग इस चुनाव के मालिक हैं. दिल्ली की जनता को यह तय करना है कि उनकी अगुवाई अरविंद केजरीवाल करेंगे या बड़का झूठा पार्टी वाले करेंगे."

'पूरी जिंदगी जेल में रखोगे तो भी नहीं झुकेंगे'

उन्होंने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी और नरेंद्र मोदी की तानाशाही के खिलाफ देश की संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ती है. इन लोगों ने 23 महीने तक आप नेता सत्येंद्र जैन को जेल में रखा था. 17 महीने तक मनीष सिसोदिया को जेल में रखा. 6-6 महीने मुझे और अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा. बीजेपी वाले कहते थे कि हमारे सामने झुक जाओ और हमारी पार्टी में शामिल हो जाओ तुम्हें सारी सुख-सुविधा मिलेगी. हमने कहा, '6 महीने क्या, अगर पूरी जिंदगी भी जेल में रखोगे तब भी हम झुकने वाले नहीं हैं. 

संजय सिंह ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल ने बता दिया है कि 8 फरवरी को मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी माताओं-बहनों के खाते में हर महीने 2100 रुपए की महिला सम्मान राशि आएगी. जिसने फार्म नहीं भरा है वो 5 फरवरी को फिर से भर देना. 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत सरकारी हो या प्राइवेट सभी बुजुर्गों का इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा. उनके इलाज का जिम्मा अब अरविंद केजरीवाल की सरकार लेगी. 

Arvind Kejriwal: 'हनुमान जी का आशीर्वाद है, सिर्फ मैं दे सकता हूं फ्री बिजली', अरविंद केजरीवाल का दावा