Sanjay Singh Bail: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. बुधवार 3 अप्रैल को संजय सिंह जमानत पर बाहर आने वाले हैं. इसको लेकर आप सांसद की बेटी इशिता सिंह की प्रतिक्रिया आई है. पिता के बाहर आने की खुशी जाहिर करते हुए इशिता ने कहा कि यह बहुत बड़ी राहत की बात है, लेकिन असली राहत तब मिलेगी जब पापा (संजय सिंह) के सभी साथियों को न्याय मिलेगा.


इशिता सिंह ने कहा, 'अभी और राहत मिलेगी, जब बाकी लोगों को भी बेल मिल जाएगी. इसलिए अभी हम कोई जश्न नहीं मना रहे हैं. जब पापा (संजय सिंह) के सभी साथी जेल से बाहर आ जाएंगे, तब सेलीब्रेशन होगा.' वहीं, पिता की जमानत पर इशिता सिंह ने कहा कि भाव इतने ज्यादा हैं, समझ नहीं आ रहा व्यक्त कैसे करें. उनके साथियों को भी जल्द न्याय मिले, इसके लिए सभी जुटे हुए हैं.'


सभी आप नेताओं को न्याय दिलाने की बात
बता दें, आबकारी नीति मामले में अभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. इशिता सिंह ने तीनों को न्याय दिलाने की बात कही है. 


संजय सिंह की जमानत को लेकर शर्तें
सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत के साथ शर्तें तय की हैं. शर्तों के मुताबिक, संजय सिंह विदेश यात्रा नहीं कर सकते, इसलिए उनको अपना पासपोर्ट कोर्ट में सबमिट करना होगा. इसके अलावा, वह देश में जहां भी जाएं, अपनी लोकेशन कोर्ट से शेयर करते रहनी होगी. 


मीडिया से बात नहीं कर सकते संजय सिंह
एक शर्त यह भी रखी गई है कि कथित शराब घोटाले से जुड़े किसी भी मुद्दे पर संजय सिंह मीडिया से चर्चा नहीं कर सकते. जब तक ईडी की जांच पूरी नहीं हो जाती, आप सांसद के इस बारे में बात करने पर मनाही है. 


यह भी पढ़ें: BJP की रिंग में उतरे बॉक्सर विजेंदर सिंह, कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से मिली थी हार