Delhi News: नई दिल्ली सीट से बीजेपी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने अनोखे अंदाज में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से वोट डालने की अपील की है. दरअसल, राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों इसी क्षेत्र के वोटर हैं. 


पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में कहा, ''अरविंद केजरीवाल तो अभी जेल में हैं लेकिन सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी से अपील करूंगी कि अगर आप चाहते हैं कि विकास की गाड़ी में किसी प्रकार का अवरोध न हो,  आप चाहते हैं कि विकसित भारत बने, अगर आप चाहते हैं कि भारत विश्व गुरु बने, तो पीएम मोदी की जो गारंटी है, जो सुशासन, आत्मविश्वास और आत्म गौरव का आश्वसान है उसके लिए 25 मई को कमल के बटन को दबाइएगा.''


मैं निभाउंगी प्रत्याशी धर्म - बांसुरी
बांसुरी ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि ''कांग्रेस पहली बार आप के लिए तो वोट दे ही रही है. मैं प्रत्याशी धर्म तो निभाउंगी, मैं तो चाहूंगी कि कांग्रेस गठबंधन धर्म निभाने की जगह राष्ट्रधर्म और राष्ट्रहित को निभाइए और बीजेपी को वोट करें''. वहीं, बांसुरी स्वराज ने कहा कि बीजेपी चार सौ पार का नारा केवल ख्वाब नहीं है, बल्कि यह संकल्प है. इसे संकल्प से सिद्धि तक बीजेपी लेकर जाएगी.



इंडिया गठबंधन की रैली भ्रष्टाचार का फ्लॉप शो
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई रैली को भ्रष्टाचार का फ्लॉप शो करार दिया. उन्होंने कहा कि यहां रैली की परिभाषा भी शर्मसार हो रही थी. राहुल गांधी भाषण दे रहे थे और सारी कुर्सियां खाली थीं. आप कह रही थी कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रैली थी. तो कांग्रेस ने कहा कि यह रैली किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरे गठबंधन के लिए हैं.


ये भी पढ़ेंArvind Kejriwal In Jail: अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया योग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर की पत्नी सुनीता से बात