Delhi News: दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh Arrest News) को घंटों पूछताछ के बाद ईडी (ED) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले ईडी ने बुधवार सुबह उनके नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास पर छापा मारा था. इसके बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली के सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच की ​तपिश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तक पहुंच सकती है. 


मनोज तिवारी ने आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, 'पापी चाहे कितना भी चतुर क्यों न हो, उसे एक दिन सजा जरूर मिलती है. लोगों के घरों के सामने शराब की दुकानें खोलने की वजह से जिन महिलाओं के बच्चे शराब के लती बने, उनके शाप ने यह काम किया है. इस मामले में मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह भी गिरफ्तार हो गए हैं. अब जांच की तपिश सीएम अरविंद केजरीवाल तक भी पहुंचेगी.'


गलत कामों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा


उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति लागू होने से पहले आप के नेता अट्ठाहास कर कहा करते थे, हम तो इसे लागू करके रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसी के लिए इतना गुमान अच्छा नहीं होता. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद बुधवार को संजय सिंह भी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी कानूनन जायज है. दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी से दिल्ली के लोगों के उस भरोसे को बल मिलेगा कि गलत कामों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. बीजेपी नेता सीएम भी इसके असर से बच नहीं सकते. उन्होंने कहा कि जब आप सत्ता पाकर नैतिकता को भुला देते हैं तो यही होता है. 


2021-2022 में एलजी ने दिया था जांच का आदेश


वहीं, दिल्ली बीजेपी इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बताती है कि अंतत: सत्य की जीत होती है और आखिर में कानून केजरीवाल को भी पकड़ेगा. बता दें कि दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-2022 में कथित अनिमियतताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की थी, जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने पिछले वर्ष इस नीति को वापस ले लिया था. फरवरी 2023 में सीबीआई ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और उस वक्त आबकारी विभाग का प्रभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. उन्हें नीति बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें: Nuh Violence: मामन खान की जमानत पर राव इंद्रजीत बोले- 'मोनू मानेसर पर फैसला लेना भी कोर्ट का काम'