संसद के मानसूत्र सत्र की शुरुआत से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक होनी है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल होगी या नहीं, इस सवाल पर पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था. यूपी के संभल में न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में संजय सिंह ने ये बात कही.

बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री होने पर क्या बोले?

आप सांसद ने अन्य मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री करने के नीतीश कुमार की सरकार के ऐलान पर उन्होंने कहा, "एक होता है ओरिजनल काम और एक होता है नकल करने वाला काम. असल काम तो आम आदमी पार्टी और अरविंज केजरीवाल का है. बिजली फ्री, पानी फ्री, शिक्षा फ्री, इलाज फ्री, जब हम कहते थे तो ये लोग हमारा विरोध करते थे. अब हमारी नकल कर रहे हैं. ये अच्छी बात है, कम से कम लोगों का फायदा होना चाहिए."

बालासोर की घटना पर क्या कहा?

बालासोर की घटना पर उन्होंन कहा, "ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि प्रशासन को उस मामले की जानकारी थी. बावजूद इसके जब उन्होंने कुछ नहीं किया तो मजबूरी में उस लड़की को आत्मदाह करना पड़ा और उसका जीवन चला गया. इसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है."

क्या है बालासोर का मामला?

बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने वाले एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर 12 जुलाई को कैंपस में खुद को आग लगा ली थी. उसने तीन दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद 14 जुलाई की रात एम्स भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया. इसके विरोध में बीजेडी ने गुरुवार (17 जुलाई) को ओडिशा बंद बुलाया. इस दौरान बाजार, स्कूल-कॉलेज बंद रहे और अधिकतर वाहन सड़कों से नदारद दिखे.