Sanjay Raut On PM Modi: संजय राउत आन पीएम मोदी: शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे पर कहा कि वे सितंबर में रिटायरमेंट का आवेदन लिखने के लिए शायद आरएसएस मुख्यालय गए थे. मेरी जो जानकारी है, उसके मुताबिक पिछले 10 से 11 सालों में मोदी कभी वहां नहीं गए. 

संजय राउत ने आगे कहा कि इस बार पीएम मोदी नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत को यह बताने गए थे कि वे अब एक्टिव पॉलिटिक्स को टाटा-बाय-बाय करने वाले हैं. 

 पीएम मोदी का दौर समाप्त- संजय राउत 

शिवसेना सांसद संजय राउत के मुताबिक इन परिस्थितियों में दो बातें हैं जो मैंने आरएसएस के बारे में समझी हैं.पहला संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है. अब पीएम मोदी का समय खत्म हो चुका है. वे देश में बदलाव चाहते हैं. 

RSS करेगा बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव

दूसरा बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अब आरएसएस अपनी पसंद से चुनना चाहता है. यही वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी वहां गए थे. अब पीएम मोदी आगे क्या कर रहे हैं, यह देखने वाली बात होगी.

'हिंदुत्व नहीं मराठी मानुष की बात करते हैं राज'

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बढ़ते तेवर पर संजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले वे हिंदुत्व की भाषा बोल रहे थे. विधानसभा चुनाव में भी हिंदुत्व की ही भाषा थी, लेकिन अब अचानक वे "मराठी मानुष" की भाषा बोलने लगे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप देखिए तो असली मराठी मानुष की पहचान संगठन में है. भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना को तोड़ दिया है. अगर आप गौर करें तो राज ठाकरे की राजनीति भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने वाली ही है.

'मराठी मानुष का दुश्मन है बीजेपी'

संजय राउत के मुताबिक मराठी मानुष हमेशा शिवसेना के साथ रहा है, लेकिन अब वे उसी को तोड़ना चाहते हैं. शिवसेना को तोड़ने वाली बीजेपी है, जो भी बीजेपी के साथ रहेगा, वह मराठी मानुष का दुश्मन रहेगा.