Delhi News: दिल्ली के मंडावली इलाके में गुरुवार को शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण विरोधी प्रशासन की टीम का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स सुरक्षा में तैनात थे. मौके पर बीजेपी के स्थानीय पार्षद रवि नेगी भी मौजूद थे. 


मंडालवी में अतिक्रमण विरोधी दस्ता द्वारा मंदिर का ग्रिल हटाने की कार्रवाई का लोगों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों और महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने कार्रवाई का डटकर विरोध किया. मुहिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के कपड़े तक भी फाड़ दिए. 



पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया


दूसरी तरफ महिलाओं के विरोध के बावजूद प्रशासनिक दस्ते में मंदिर के ग्रिल को हटा दिया है. इस बीच नाराज महिलाओं ने डंडे और फावड़े आदि लेकर पुलिस की तरफ आगे बढ़ी थीं, लेकिन पुलिस ने भीड़ को मौके से हटा दिया है. अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के खिलाफ जुटी महिलाओं में से एक  महिला ने कहा कि प्रशासनिक दस्ते ने किसी की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की है. महिलाओं का कहना है कि यहां किसी भी स्तर पर कोई अतिक्रमण नहीं है. 


विरोध में लोग लगा रहे जय श्रीराम का नारा


डीसीपी अमृता गुगुलोथ का कहना है कि दिल्ली के मंडावली स्थित मंदिर के आगे ग्रिल लगी हुई है. लोक निर्माण विभाग ने ग्रिल को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस से फोर्स की मांग की थी. पीडब्लूडी की मांग पर आज हम मौके पर पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस ने ग्रिल को हटवाने में सहयोग किया है. आज पीडब्ल्यूडी का एंक्रोचमेंट हटाने का प्रोग्राम पहले से तय था। अभी ट्रैफिक चल रहा है. अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वाले लोग साइड में खड़े हैं. स्थानीय लोग जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं. मंदिर के आगे प्रार्थना कर रहे हैं. लोगों के विरोध की वजह से ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है और स्थिति नियंत्रण में हैं. 


यह भी पढ़ेंः  Delhi Jobs: एमसीडी एक्साइटिंग ऑफर! एक बंदर पकड़ने के बदले मिलेंगे 1800 रुपये, जारी हुआ नोटिफिकेशन