Delhi Crime News: दिल्ली के साउथ रोहिणी इलाके में महज चार साल की मासूम बच्ची के साथ शारीरिक छेड़छाड़ का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में आरोप है कि स्कूल के चपरासी ने नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची के साथ शारीरिक छेड़छाड़ किया है. घटना को लेकर बच्ची के परिजनों सहित अन्य अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया. नाराज अभिभावकों ने आरोपी चपरासी की पिटाई भी कर दी. इस मामले में बच्ची और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची द्वारा आरोपी चपरासी की पहचान करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है.


जानकारी के अनुसार सेक्टर दो रोहिणी इलाके में चार साल की बच्ची अपने माता पिता और दो भाइयों के साथ रहती है. पिता कैब ड्राइवर है. मां ने बताया कि पिछले महीने ही इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी कक्षा में बच्ची का एडमिशन करवाया था. बीते बुधवार दोपहर बच्ची स्कूल से घर लौटी थी. करीब दो बजे जब वह बेटी को स्नान करवा रही थी तब मां के द्वारा उसके पर्सनल पार्ट्स पर हाथ लगाने पर बेटी ने हाथ लगाने से मना कर दिया. शक होने पर जब बेटी से पूछा तो पता चला कि जब वह स्कूल के प्लेग्राउंड में खेल रही थी तो एक मूंछ वाले अंकल उसको टॉयलेट में ले गए. उसकी पेंट उतारकर छेड़छाड़ की. जब वह रोने लगी तो उसको डरा धमकाकर चुप करवा दिया.


डॉक्टर ने छेड़छाड़ का शक किया जाहिर


इस मामले की जानकारी बच्ची की मां ने तत्काल पति व अन्य फैमिली मेंबर को दी. पहले प्राइवेट क्लीनिक में बच्ची को डॉक्टर को दिखाया, जिसने छेड़छाड़ का शक जाहिर किया. परिवार ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने एक एनजीओ की सहायता से बच्ची के बयान दर्ज करवाए.


पहचान के बाद आरोपी चपरासी गिरफ्तार


अभिभावकों की शिकायत पर जब पुलिस स्कूल पहुंची तो सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर समेत कई लोगों को दिखाकर आरोपी की पहचान कराने की कोशिश की गई. बच्ची ने आरोपी को रिसेप्शन पर खड़ा देखकर पहचान लिया. थाना पुलिस ने आरोपी को बाद में उसकी वेशभूषा बदलकर बच्ची के सामने पेश किया. इस बार भी बच्ची ने आरोपी को पहचान लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. इस बीच नाराज परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी की. स्कूल में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद परिजनों ने स्कूल के खिलाफ हंगामा किया. वहां पर बच्चों को लेकर आए परिजन भी अपने बच्चों को साथ ले गए. परिजनों को आशंका है कि आरोपी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका होगा.


यह भी पढ़ें: Delhi Firing: AAP विधायक के रिश्तेदार ने की फायरिंग, पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आई ये वजह