Delhi Traffic Police Advidory: गणतंत्र दिवस मनाने के लिए अब महज कुछ दिनों का समय शेष है. इसे सेलिब्रेट करने के लिए देशभर में तैयारी चरम पर है. दिल्ली में भारतीय सेना की टुकड़ियों के परेड और विभिन्न राज्यों की झांकियों को लेकर रिहर्सल 17 जनवरी यानी विगत दो दिन से जारी है. दिल्ली में सेना का परेड रिहर्सल 21 जनवरी तक जारी रहेगा. दिल्ली पुलिस ने परेड रिहर्सल के दौरान यातायात प्रतिबंधों के संबंध में एक विस्तृत एडवाइजरी भी जारी की है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वो घर से निकलने से पहले एडवाइजरी को जरूर ध्यान से पढ़ लें, ताकि जाम व अन्य परेशानियों से बच सकें.


Republic Day Parade Traffic Advidory:  इन मार्गों  पर  21 जनवरी तक यातायात रहेगा बाधित


दरअसल, गणतंत्र दिवस को एक बार फिर यादगार बनाने के लिए उसके सेलिब्रशन की तैयारी पीक पर है. परेड की तैयारी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस की एडवाजरी के मुताबिक  कुछ इलाकों में परेड रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो 21 जनवरी तक प्रतिबंधित मार्गों पर जाने से बचें. ऐसा करने पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 


इन मार्गों पर जानें से बचें


कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ.सी.हेक्सागोन पर सुबह 10 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा, विजय चौक से इंडिया गेट और  कर्तव्य पथ पर यातायात के लिए बंद रहेगा.


जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का करें चयन



  • गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की वजह से कुछ मार्गों पर प्रतिबंध की वजह से आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की संभावना है. लोग जाम में न फंसे इसके लिए दिल्ली पुलिस ने वैकल्पिक मार्गो पर सफर जारी रखने को राजधानीवासियों को सुझाव दिया है.

  • पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक वाहन चालक जाम से बचने के लिए रिंग रोड सराय काले खां-आईपी फ्लाईओवर-राजघाट या लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड का आगे जाने के लिए चुन सकते हैं.

  • दूसरा विकल्प मार्ग अरबिंदो मार्ग-सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-कौटिल्य मार्ग-सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट-आरएमएल-बाबा खड़क सिंह मार्ग पर भी लोग सफर जारी रख सकते हैं.

  • इसके अलावा, दक्षिणी दिल्ली से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाले वाहन चालक मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग- बाबा खड़क सिंह मार्ग या रिंग रोड-वंदे मातरम मार्ग-लिंक रोड-पंचकुइयां रोड का भी आगे की यात्रा के लिए लाभ उठा सकते हैं.

  • अगर वाहन चालक विनय मार्ग, शांति पथ, नई दिल्ली और उससे आगे की ओर जा रहे हैं तो वो सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट-आरएमएल राउंड अबाउट-बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग लेने के बारे विचार कर सकते हैं.

  • दिल्ली पुलिस ने सुझाव दिया है कि परेड रिहर्सल के दौरान होने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें. ताकि रास्ते में जाम का सामना करने व अन्य कारणों की वजह से सफर में विलंब होने की स्थिति में आप परेशन होने से बच सकें.


Wedding Season: दिल्ली में शुरू हुआ शादियों का सीजन, जानें किस-किस दिन है खास मुहूर्त