Republic Day Parade 2022 : हमारा देश इस बार 26 जनवरी को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन साल 1950 में देश का संविधान लागू हुआ था. इस खास दिन पर राजधानी दिल्ली में हर साल राजपथ पर भव्य परेड आयोजित होती है. जिसकी चर्चा विदेशो में भी रहती है. बता दें कि इस साल पहली बार ये परेड सुबह 10 बजे शुरू ना होकर 10:30 बजे से शुरू होगी.


घर बैठे ऐसे देखें परेड का लाइव प्रसारण



  • आप लोग घर पर बैठेकर भी इस परेड का आनंद ले सकते हैं. इसे भव्य परेड को आप डिश टीवी, एयरटेल और टाटा स्काई जैसे डीटीएच कनेक्शन के जरिए या फिर स्मार्टफोन और लैपटॉप पर भी ऑनलाइन देख सकते हैं.

  • इसके साथ ही राजपथ पर होने वाली इस परेड का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा. 


कितने बजे शुरू होगी परेड?



  • इस बार गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे शुरू ना होकर 30 मिनट की देरी से शुरू होगी. गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे के बजाय सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, रक्षा मंत्रालय ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान य जानकारी दी है. बता दें कि ये देरी कोविड -19 से संबंधित प्रतिबंधों की वजह से है.


नहीं होगा कोई मुख्य अतिथि नहीं



  • गणतंत्र दिवस केवल एक उत्सव नहीं है बल्कि ये भारत के राजनयिक संबंधों को भी दर्शाता है. हालांकि, इस साल भी गणतंत्र दिवस पर कोविड-19 के कारण मुख्य अतिथि के रूप में कोई विदेशी गणमान्य व्यक्ति नहीं होगा.


ये होगी गणतंत्र दिवस 2022 की थीम



  • इस बार की परेड बहुत ही खास होने वाली. इस लिए गणतंत्र दिवस 2022 थीम इस बार भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए 'India@75' होगी.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: DDMA ने कोविड-19 से मरने वाले मरीजों के परिजनों की सहायता के लिए जारी किए 100 करोड़ रुपये


DU Recruitment 2021-22: डीयू के इस कॉलेज में गैर-शिक्षक पदों पर आवेदन करने का है आज अंतिम दिन, जल्द करें अप्लाई