Delhi Metro On Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को लेकर मेट्रो की तरफ से सेवाएं जल्दी शुरू की जाएंगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो रविवार (24 जनवरी) को तड़के तीन बजे अपनी सर्विस शुरू करेगी. ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोगों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने में सुविधा हो. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

आधिकारिक बयान के मुताबिक देश भर में गणतंत्र दिवस के उत्सव के बीच दिल्ली मेट्रो रविवार को सुबह तीन बजे सभी लाइनों पर अपनी सेवाएं शुरू कर देगी, ताकि लोग परेड देखने के लिए कर्त्तव्य पथ तक पहुंच सकें और वहां आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और समारोह देख सकें.

30 मिनट के अंतराल में चलेंगी ट्रेनेबयान के मुताबिक यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुबह छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी, जिसके बाद शेष दिन के लिए नियमित टाइम टेबल का पालन किया जाएगा.

इसमें कहा गया है कि यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना प्लान करने और अंतिम समय में होने वाली किसी भी असुविधा से बचने के लिए सुबह की मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

सुरक्षा के कड़े इंतजामवहीं गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजधानी में अर्द्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियों और 15,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी और सीसीटीवी निगरानी तथा साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों को संचालन की देखरेख के लिए तैनात किया जाएगा.

अधिकारी ने कहा, "हमने पहले ही बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित कर ली है. हमारे पास जांच और जामा तलाशी की छह स्तरीय व्यवस्था है. इसके अलावा, बहुस्तरीय बैरिकेडिंग होगी. हमने नयी दिल्ली जिले में कई हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनमें चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) वाले कैमरे भी शामिल हैं."

ये भी पढ़ें

बीजेपी के तीसरे संकल्प पत्र लॉन्च से पहले बोले अरविंद केजरीवाल- 'मेरी अमित शाह से गुजारिश है कि...'