Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल जनता से कई तरह के वादे कर रहे हैं. इस बीच शनिवार (25 जनवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र जारी करेंगे. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा है. अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "कल अमित शाह बीजेपी का संकल्प पत्र III लॉन्च कर रहे हैं. मेरा उनसे निवेदन है कि जो आम आदमी पार्टी की दिल्ली में पहले से लागू योजनाएं हैं जैसे फ्री बिजली/पानी, उनका फिर से ऐलान मत कर देना प्लीज़. दिल्ली को लेकर बीजेपी का अपना क्या प्लान और विजन है, वो बताना."

 

 

'कानून व्यवस्था में विफल रही बीजेपी'दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने में आप विफल क्यों हुए और अब क्या करोगे- ये बताना." दरअसल, आम आदमी पार्टी दिल्ली की कानू व्यवस्था को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरती आई है.

2 सकंल्प पत्र जारी कर चुकी है बीजेपीबता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने दो संकल्प पत्र जारी कर चुकी है, जिसमें पार्टी ने दिल्ली की जनता से कई वादे किए हैं. बीजेपी ने अपने दूसरे संकल्प पत्र में सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को 'केजी' से 'पीजी' तक मुफ्त शिक्षा और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 हजार की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति का वादा किया. इसके अलावा भी कई वादे किए गए हैं. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने मंगलवार (21 जनवरी) को बीजेपी का दूसरा संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, "जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं, तो विकसित दिल्ली की एक अहम भूमिका है. हमारे संकल्प दिल्ली को विकसित बनाने के लिए हैं. संकल्प से सिद्धि की ये यात्रा हम अगले 5 वर्षों में पूरी करेंगे. बीजेपी की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु रहा. केंद्र सरकार में भी हमने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया, वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी."

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर प्रवेश वर्मा का निशाना, बोले- 'सहानुभुति के लिए...'