Delhi News: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड की तैयारी चल रही है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की गई है. बताया गया है कि मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी जिसकी वजह से केंद्रीय दिल्ली में वाहनों का यातायात प्रभावित रहने की संभावना है. पुलिस ने सलाह दी है कि लोग उसी अनुरूप अपनी यात्रा की योजना बनाएं. फुल ड्रेस रिहर्सल का मार्ग वही होगा जहां गणतंत्र दिवस पर परेड आयोजित की जाती है.


रिहर्सल सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किला तक पहुंचेगी. परेड के मार्ग को सुविधाजनक बनाने के लिए विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार को रिहर्सल के अंत तक किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही की इजाजत नहीं होगी. वहीं, रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर कर्तव्य पथ पर सोमवार रात 11 बजे से लेकर परेड खत्म होने तक क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी. मंगलवार सुबह 9.15 बजे से लेकर परेड समाप्त होने तक सी-हेक्सागन- इंडिया गेट पर ट्रैफिक बंद रहेगा.


इन मार्गों से बचकर चलें
अडवाइजरी में कहा गया है कि क्रॉस-ट्रैफ़िक को केवल परेड की आवाजाही के आधार पर इजाजत मिलेगी. सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड मार्ग से बचने की सलाह दी गई है. हालांकि ड्रेस रिहर्सल के दौरान सभी स्टेशन पर मेट्रो की व्यवस्था रहेगी. जबकि केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों से सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की अनुमति नहीं होगी.  उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी तक वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं है.


भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध
सोमवार रात 11 बजे से परेड खत्म होने तक भारी वाहनों को दिल्ली की सीमा पार करने अनुमति नहीं दी जाएगी. अडवाइजरी में कहा गया है कि इन वाहनों को मंगलवार सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक केवल रिंग रोड पर आईएसबीटी-सराय काले खां और आईएसबीटी-कश्मीरी गेट के बीच चलने की अनुमति होगी. जबकि राजधानी में 15 फरवरी तक पैरा-मोटर, हैंग ग्लाइडर्स,,मानव रहित विमान प्रणाली, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट सिस्टम, रिमोट संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बलून और पैरा जंपिंग पर बैन लगा दिया गया है.


ये भी पढ़ें-  Delhi School News: दिल्ली सरकार के स्कूलों में शाम की शिफ्ट में आज कितने बजे से शुरू होंगे क्लास? यहां जानें सब कुछ