Republic Day 2024 Celebration Highlights: गणतंत्र दिवस पर यूपी-बिहार और राजस्थान सहित इन राज्यों के CM ने फहराया झंडा, देखें झांकी

Republic Day 2024 Celebration Highlights: दिल्ली के कर्तव्य पथ 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन आज किया जा रहा है. इस दौरान अलग-अलग राज्यों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहने वाली है.

एबीपी लाइव Last Updated: 26 Jan 2024 01:43 PM
Republic Day Live: गणतंत्र दिवस परेड में महाराष्ट्र की झांकी की प्रस्तुति

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में महाराष्ट्र की झांकी प्रस्तुत की गई.


Republic Day Live: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई राजस्थान की झांकी

दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में राजस्थान की झांकी प्रस्तुत की गई.


Happy Republic Day Live: राम मंदिर की थीम थी यूपी की झांकी

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में राम मंदिर की थीम पर तैयार की गई उत्तर प्रदेश की झांकी ने हिस्सा लिया.


Republic Day Live: मौलाना खालिद रशीद ने भी फहराया तिरंगा

उत्तर प्रदेश के लखऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

Happy Republic Day Live: देखें छत्तीसगढ़ की झांकी

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी प्रस्तुत की गई.


Republic Day Live: गणतंत्र दिवस परेड में प्रस्तुत की गई एमपी की झांकी

दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में मध्य प्रदेश की झांकी प्रस्तुत की गई.


Happy Republic Day Live: गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा की झांकी की प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस की परेड में कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी प्रस्तुत की गई.


Republic Day Live: गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली पुलिस महिला बैंड ने लिया हिस्सा

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली पुलिस महिला बैंड ने हिस्सा लिया.


Happy Republic Day Live: हरियाणा सीएम ने करनाल में पहली बार मनाया गणतंत्र दिवस

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि करनाल में पहली बार मुझे गणतंत्र दिवस मनाने का अवसर मिल रहा है. करनाल की धरती और यहां के लोग मेरे बहुत प्रिय है. दानवीर करण की धरती बहुत कुछ अपने आप में समेटे हुए है. 

Republic Day Live: गुजरात के राज्यपाल ने झंडा फहराया

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे.

Happy Republic Day Live: एमपी के सीएम बोले- चित्रकूट में हर साल होगा रामायण मेला

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तिरंगा झंडा फहराया और कहा, "राज्य सरकार ने चित्रकूट को विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाने का निर्णय लिया है. यहां हर साल 'रामायण मेला' भी आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लाभार्थियों को अयोध्या की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी."

Republic Day Live: गणतंत्र दिवस गर्वित होने का अवसर- सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल बाग मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. राष्ट्र की एकता, सामर्थ्य और विविधता का प्रतीक गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए देश के संविधान के प्रति समर्पित और गर्वित होने का अवसर है."

Happy Republic Day Live: गणतंत्र दिवस परेड में प्रस्तुत की गई झारखंड की झांकी

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में झारखंड की झांकी प्रस्तुत की गई.


Republic Day Live: यूपी के डिप्टी ब्रजेश पाठक ने फहराया झंडा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तिरंगा झंडा फहराया.

Happy Republic Day Live: यूपी के सीएम योगी ने गणतंत्र दिवस पर क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 74 वर्ष से भारत का संविधान जाति, वर्ग, संप्रदाय, क्षेत्र और अन्य तमाम अवरोधों को समाप्त करते हुए अपनी कसौटी पर खरा उतरा है. यह हमारे संविधान की ही महानता है कि विश्व में लोकतंत्र के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले तमाम देश जो खुदको आज की व्यवस्था को अनुसार सबसे प्रगतिशील मानते हैं, उन देशों ने लंबे समय तक महिलाओं को मताधिकार से वंचित किया था. भारत वो देश है जिसने संविधान लागू करने के साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया था कि भारत में लिंग, जाति, क्षेत्र, धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा."


Republic Day Live: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आइए हम सब मिलकर अपने संविधान की रक्षा की शपथ लें और अपने महान लोकतंत्र को और मज़बूत बनाएं.

Happy Republic Day Live: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गणतंत्र दिवस पर मुंबई में अपने आधिकारिक निवास वर्षा बंगले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 

Republic Day Live: बिहार के CM नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा झंडा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार ने वहां मौजूद लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटीं.

Republic Day Live: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने फहराया झंडा

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. सीएम भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने आवास पर झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाई, हमारे कर्मचारी, अधिकारी और राजस्थान के नागरिकों को मैं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. मैं उन्हें नागरिक के कर्तव्य भी याद दिलाना चाहता हूं क्योंकि देश के निर्माण में हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है. इसलिए अपना कर्तव्य मानते हुए देश निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.

बैकग्राउंड

Republic Day 2024: आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रदर्शन के साथ भव्य जश्न मनाने वाला है. इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. राजधानी दिल्ली में 70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इसमें कर्तव्य पथ के आसपास लगभग 14 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.


गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड,  छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, मेघालय,  तमिलनाडु की झांकियों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. कर्तव्य पथ पर ‘‘महिला सशक्तीकरण’’ पर केंद्रित 26 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी जिनमें सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भूमिका से लेकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान की झलक मिलेगी. 


हरियाणा की झांकी में सरकारी कार्यक्रम ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान’ के जरिए राज्य में महिलाओं के सशक्तीकरण को प्रदर्शित किया जायेगा. झांकी में हरियाणवी महिलाओं को डिजिटल उपकरण का इस्तेमाल करते हुए दिखाया जाएगा कि कैसे ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के जरिये वे सिर्फ एक ‘क्लिक’ के साथ सरकारी योजनाओं तक अपनी पहुंच बना सकती हैं.


राजस्थान की झांकी राज्य की उत्सव संस्कृति के साथ-साथ महिला हस्तशिल्प उद्योगों के विकास का प्रदर्शित करेगी. झांकी में नर्तकी के पुतले के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध ‘घूमर’ लोक नृत्य को दर्शाया जाएगा. इसमें मीरा बाई की एक खूबसूरत मूर्ति भी होगी, जो भक्ति और शक्ति का प्रतीक मानी जाती हैं. झांकी में बंधेज, बगरू प्रिंट सहित समृद्ध हस्तशिल्प परंपराओं की झलक भी दिखाई जाएगी.


मध्य प्रदेश की झांकी में कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास प्रक्रिया में महिलाओं के एकीकरण की राज्य की उपलब्धि को प्रदर्शित किया जाएगा. मध्य प्रदेश की आत्मनिर्भर और प्रगतिशील महिलाओं पर प्रकाश डालते हुए, झांकी आधुनिक सेवा क्षेत्र से लेकर लघु उद्योग तक के क्षेत्रों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर केंद्रित होगी. झांकी में मध्य प्रदेश की पहली महिला लड़ाकू पायलट, भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की अवनी चतुर्वेदी होंगी. वह एक लड़ाकू विमान के मॉडल के साथ खड़ी नजर आएंगी. 


वहीं छत्तीसगढ़ की झांकी में बस्तर के आदिवासी समुदायों में महिला प्रभुत्व को प्रदर्शित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ की झांकी में बस्तर के आदिवासी समुदायों में महिला प्रभुत्व को दर्शाया जाएगा. परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए इसे बेल मेटल और टेराकोटा कलाकृतियों से सजाया गया है.


गुजरात के कच्छ के धोरडो गांव पर एक झांकी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित की जाएगी. धोरडो गांव ने हाल में 54 सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों की सूची में जगह बनाई है. 


यह भी पढ़ें: Happy Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर दिखेगा सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक समृद्धि और महिला सशक्तिकरण का नजारा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.