Happy Republic Day 2023: दिल्ली में कर्तव्य पथ पर हर साल आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) को देखने के लिए दिल्ली ही नहीं, बल्कि दिल्ली (Delhi) से बाहर के लोग भी पहुंचते हैं. जिन्हें कई बार परेड देखने के लिए जरूरी टिकट हासिल करने की प्रक्रिया में काफी भाग-दौड़ और खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब उन्हें टिकट प्राप्त करने की लाल किला या किसी और जगह बनाए गए टिकट काउंटरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. हम बताते हैं कैसे आप घर बैठे गणतंत्र दिवस की परेड की टिकट (Republic Day parade tickets ) हासिल कर सकते हैं. वो भी बिना किसी परेशानी के!


लोगों की सुविधा के लिए रक्षा मंत्रालय पर एक पहल की शुरुआत की गई है, जिससे अब आप घर बैठे गणतंत्र दिवस परेड की टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे. बस, इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी मोबाइल या कंप्यूटर की, जिससे आप रक्षा मंत्रालय की वेबसाईट aamantran.mod.gov.in पर जा कर ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे. इस पोर्टल की शुरुआत 06 जनवरी से हो गई है. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सरकार की इस ई-गवर्नेंस पहल की शुरूआत की. पोर्टल आम जनता को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान करता है. इस पोर्टल से जहां आम लोग ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकेंगे, वहीं इसके माध्यम से गणमान्य व्यक्तियों को ऑनलाइन पास भी जारी किया जा सकेगा.


पहले इस वेबसाइट पर करना होगा खुद को रजिस्टर 
टिकट की बुकिंग के लिए वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जा कर खुद को पंजीकृत करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद नाम, पता, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि आदि जानकारी डालकर साईनअप करने के बाद आप लॉगिन कर सकते हैं. इसके बाद मांगी गई जानकरियों और कैप्चा को डालने के बाद, जरूरी पेमेंट कर आप टिकट बुक कर सकते हैं. इसके बाद उसे डाऊनलोड करना होगा. यहां पर इस बात का जिक्र कर दूं कि टिकट के साथ प्रवेश के दौरान आपको पहचान पत्र की जरूरत होगी. एक जरूरी जानकारी ये भी है कि टिकट ना तो रद्द होगी और ना ही किसी को हस्तांतरित की जा सकती है.


अब तक सिर्फ ऑफलाइन ही मिलती थी टिकटें 
गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल कर्तव्य पथ पर नेवी, आर्मी और एयर फोर्स सहित सभी आर्म्ड फोर्सेज द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. जिसका टीवी पर लाईव टेलीकास्ट भी किया जाता है, बावजूद इसके काफी संख्या में लोग इसे देखने कर्तव्य पथ पहुंचते हैं. जहां पहुंचने और बैठकर परेड देखने के लिए लोगों को टिकट की आवश्यकता पड़ती है. यह टिकट पहले बनाये गए जहां विशेष काउंटरों पर ही उपलब्ध होती थी लेकिन अब इसके लिए लोग ऑनलाइन टिकट हासिल करना भी संभव है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Crime: बवाना मामले में गर्भवती महिला के बयानों में उलझी पुलिस, भाई का दावा - 'ससुराल वालों ने जलाया'