Republic Day Delhi DTC Route Update: दिल्ली में 26 जनवरी यानी गुरुवार को विजय चौक से गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत होगी. यह परेड कर्तव्य पथ-इंडिया गेट-प्रिंसेस प्लेस गोल चक्कर-तिलक मार्ग से आगे बहादुर शाह जफर मार्ग-दिल्ली गेट-नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किला पहुंचेगी. ऐसे में इन रास्तों पर सुबह चार बजे से ही बसों की आवाजाही बंद रहेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के निर्देश के अनुसार दिल्ली परिवहन निगम ने बसों के सुचारू संचालन के लिए इंतजाम किए हैं. इसके तहत विजय पथ, विजय चौक, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, तिलक ब्रिज क्षेत्र में वाहनों को सुबह चार बजे से दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. वहीं डीटीसी बसों के 13 मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. 


इन मार्गों पर बसें की जाएंगी डायवर्ट



  • शांति पथ से कनॉट सर्कस/नई दिल्ली रेलवे के लिए जाने वाली बसें पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, अपर रिज रोड, शंकर रोड गोल चक्कर, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड से होकर कनॉट सर्कस जाएंगी. वहीं वापस लौटने के लिए बसें भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड से जाएंगी. इससे 604, 620 और रूट नंबर 680 की सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

  • विनय मार्ग-कनॉट प्लेस और नई दिल्ली जाने वाली बसों के रूट में भी बदलाव रहेगा. इस रूट की बसें भगत सिंह मार्ग और पेशवा रोड होकर लोटेंगी. इससे रूट नंबर 781 की बसें परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी.

  • अरबिंदो मार्ग-लोधी रोड टी प्वाइंट और सफदरजंग रोड से आने जाने वाली बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है. इसके लिए बस रूट संख्या 433, 460, 505 और 615 में बदलाव के बाद ये बसें भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड से होकर गुजरेंगी. अरबिंदो मार्ग से पूर्वी दिल्ली, आईएसबीटी, पुरानी दिल्ली रेलवे के लिए बसों को लोधी रोड टी-प्वाइंट पर मोड़ दिया जाएगा. इसके बाद बसें ओबेरॉय होटल, मथुरा रोड भैरो मार्ग, रिंग रोड आईटीओ फ्लाईओवर, आईजी स्टेडियम, वेलोड्रोम रोड, न्यू रिंग रोड यमुना नदी के समानांतर मोरी गेट तक दोनों दिशा-निर्देश और मोरी गेट पर समाप्त होगी. वहीं रूट नंबर 502 की बसें नीला गुंबद से अपने डेस्टिनेशन के लिए जाएंगी.

  • लोधी कॉलोनी-18 ब्लॉक (चोथा एवेन्यू), मथुरा रोड से गुजरने वाली बसों के मार्ग में भैरो रोड टी-पॉइंट से बदलाव किया जाएगा. बसें रिंग रोड से होकर आईएसबीटी या मोरी गेट पर समाप्त होगी.

  • रिंग रोड से पुरानी दिल्ली और आईएसबीटी की बसों के मार्ग सें सुखदेव विहार से बदलाव किया गया है. विकास मार्ग और लक्ष्मी नगर से गुजरने वाली रूट नंबर 272 की बसें राजघाट डिपो पर खत्म होंगी.

  • वहीं पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली से मोरी गेट के बीच चलने वाली बसें गोखले मार्ग पर समाप्त होंगी. उत्तरी और पूर्वी दिल्ली आईएसबीटी के लिए जाने वाली बसें नित्यानंद मार्ग टूरिस्ट सेंटर पर खत्म होंगी. जबकि रूट नंबर 105,112, 113,171, 185, 227ए, 258, 271 और 901 पर चलने वाली बसें चंदगीराम अखाड़ा से होकर अपने मार्ग पर लोटेंगी.

  • इसके अलावा एयरपोर्ट एक्सप्रेस 729 729बी रूट बसें धौला कुआं के बाद अपर रिज से होकर शंकर रोड, मंदिर मार्ग, झांसी रोड, बुलेवार्ड से होकर आईएसबीटी जाएंगी. तीव मुद्रिका बसें वेलोड्रोम रोड और यमुना के समानांतर रिंग रोड पर चलेंगी.

  • पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली से पहाड़गंज, अजमेरी गेट के पास कमला मार्केट पुलिस स्टेशन तक ही जाएंगी. वहीं रूट नंबर 85, 85 एक्सटेंशन, 100 एक्सटेंशन, 966, 966 एक्सटेंशन, 990,990ए रूट पर चलने वाली बसें पूसा रोड, देशबंधु गुप्ता रोड से चलकर शिवाजी स्टेडियम तक ही जाएंगी.

  • शंकर रोड से कनॉट प्लेस और केंद्रीय टर्मिनल के बीच चलने वाली बसें स्ट्रीट गोल चक्करसे मंदिरमार्ग, पंचकुइंया रोड, भगत सिंह मार्ग से शिवाजी स्टेडियम तक जाएंगी. रूट नंबर810, 944,970, 970सी, 980 की बसें पार्क स्ट्रीट टी प्वाईट गोल चक्कर पर समाप्त हो जाएंगी.

  • धौला कुंआ-सरदार पटेल मार्ग से होकर पूर्वी दिल्ली जाने वाली बसें नई दिल्ली स्ठेशन गेट नंबर-2 पर खत्म होंगी. रूट नंबर 740 और 740 एक्टेंशन की बसें धौला कुआं से आगे रिंग रोड पर डायवर्ट कर दी जाएंगी. इसके बाद सराय काले खां, एमएच-24, मदर डेयरी, कुर्मा-सरदार पटेल मार्ग से होकर पूर्वी दिल्ली जाने वाली बसें नई दिल्ली जाएंगी। इसके बाद सराय काले खो, एनएच-24, मदर डेयरी से होती हुई आनंद विहार पहुंचेंगी.

  • बस रूट संख्या आरएल-75, आरएल-77, 77ए, 77बी, 77एक्सटेंशन और आरएल-79 पर चलने वाली बसें धौला कुआं से अपर रिज रोड, शंकर रोड, मंदिर मार्ग, पंचकुइंया मार्ग से होकर जाएंगी. इसके साथ ही ये सभी बसें भगत सिंह मार्ग से लौटेगी. शंकर दक्षिणी दिल्ली को जाने वाली बसों के मार्ग भी बदले गए हैं. इसके तहत रूट नंबर-47ए, 408, 410 बसें वंदे मातरम मार्ग, सिमोन बोलीकर मार्ग, पंचशील मार्ग, कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, लोधी रोड होकर जाएंगी.


ये भी पढ़ें :-Republic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर बारिश का साया, दर्शकों का मजा हो सकता है किरकिरा