Delhi News: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी की हैं. एडवाजरी में कहा गया है कि 26 जनवरी को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है और सुरक्षा प्रक्रिया में अतिरिक्त समय लग सकता है. इसलिए यात्री किसी भी देरी से बचने के लिए तय समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचे. एडवाजरी में कहा गया है कि इस मामले पर और अधिक जानकार के लिए यात्री अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर सकते हैं.


गौरतलब है कि 26 जनवरी के मद्देनजर किसी भी खतरे से निपटने के लिए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होती है. एयरपोर्ट जैसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष फोकस रहता है.


दिल्ली में लागू किया गया हवाई क्षेत्र प्रतिबंध


वहीं गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोहों के मद्देनजर इस महीने आठ दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हवाई क्षेत्र प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. 19 से 24 जनवरी और 26 से 29 जनवरी के बीच दिल्ली मे हवाई क्षेत्र में पाबंदी रहेगी. हालांकि इस दौरान निर्धारित उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी.


. 19 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रतिदिन 1000 बजे से 1315 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेंगे. नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार, इस अवधि के दौरान शेड्यूल्ड एयरलाइनों की नॉन शेड्यूल्ड उड़ानों और चार्टर्ड उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं होगी.


. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर 0830 घंटे से 1300 बजे तक और 1500 घंटे से 1800 बजे तक किसी भी फ्लाइट को उड़ान भरने या लैंड करने की अनुमति नहीं होगी.


. वहीं 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेसेमनी के दौरान 1500 बजे से 1900 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी भी फ्लाइट को उड़ान भरने या लैंड करने की अनुमति नहीं होगी.


. हालांकि इस दौरान भारतीय वायु सेना, बीएसएफ, आर्मी के विमान के साथ राज्यपाल और मुख्मंत्री को लेकर जा रहे  हेलीकॉप्टर या विमानों पर कोई पाबंदी नहीं होगी.


यह भी पढ़ें: Delhi Crime: प्रीत विहार में जिम मालिक की हत्या का खुलासा, जूडो के नेशनल गोल्ड चैंपियन सहित दो आरोपी गिरफ्तार