Delhi Metro: 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, जिसमें अब महज सप्ताह भर का समय शेष बचा है. इसे लेकर दिल्ली में तमाम सुरक्षा एजेंसियां काफी पहले से सुरक्षा को चाक चौबंद करने में लगी हुई थी, जो अब और भी काफी सतर्क और कड़ी हो गयी है. जहाँ बॉर्डर इलाकों में पुलिस टीम पिकेट लगा कर गाड़ियों और संदिग्धों की चेकिंग में लगी हैं, तो वहीं मेट्रो की सुरक्षा जांच की भी दोहरी कर दी गयी गयी है, और मेट्रो प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.


आज से सुरक्षा जांच हुई कड़ी


मेट्रो स्टेशन परिसर में आज से प्रवेश के साथ ही कड़ी और गहन जांच की जा रही है, जिससे व्यस्त समय मे ज्यादातर मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी लाईनें लग गई. इस कारण मेट्रो यात्रियों को मेट्रो में सवार होने के लिए काफी इंतेज़ार करना पड़ा. खास तौर पर जंक्शन मेट्रो स्टेशनों जैसे राजीव चौक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट आदि मेट्रो स्टेशन पर लोगों को और ज्यादा कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली मेट्रो के अन्य मेट्रो स्टेशन, नवादा, उत्तम नगर, द्वारका, आईएनए, नई दिल्ली सहित ज्यादातर मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की लंबी लाइन नजर देखने को मिली.


आज से 27 जनवरी तक होगी कड़ी सुरक्षा जांच


डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने इस बारे में एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए की आज 19 जनवरी से सुरक्षा जांच को कड़ी की जा रही है, जो शुक्रवार 27 जनवरी तक जारी रहेगी. गणतंत्र दिवस के दिन तक यह जांच और भी गहन होती जाएगी. इसलिए यात्रियों से अपील की जाती है कि वे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों की जांच में सहयोग करें और पर्याप्त समय लेकर सुरक्षा जांच ले लगने वाले समय को ध्यान में रख कर यात्रा के लिए निकलें.


एक घंटे पहले यात्रा शुरू करें


आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी की गई है. अगर आप भी मेट्रो से सफर करने वाले हैं, तो परेशानियों से बचने के लिए समय से कम से कम 01 घंटे पहले अपनी यात्रा की शुरुआत करें, जिससे आप अपने समय पर गंतव्य तक पहुंच सकें.


ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: दिल्ली पुलिस का गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा फैसला, आसमान में उड़ाई जाने वाली इन चीजों पर लगाया बैन