Delhi News: दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी आग बरसा रही है. देश के कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी समाप्त हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय विद्यालय और यूपी शिक्षी विभाग ने स्कूलों को खोलने का फिर से खोलने का निर्णय लिया है. अगामी 17 जून को देश भर के केंद्रीय विद्यालयों की गर्मी की छुट्टी खत्म हो जायेगी और 18 जून से दुबारा बच्चों की पढ़ाई शुरु हो जायेगी.


यहां के केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे


केंद्रीय विद्यालयों में 7 मई से गर्मी की छुट्टी जारी है. देश के जिन शहरों के केंद्रीय विद्यालयों में 17 जून को गर्मी की छुट्टी खत्म होने जा रही है, उनके नाम हैं- देहरादून, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, चंडीगढ़, कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, लखनऊ, पटना, रांची, सिलचर, तिनसुकिया, वाराणसी, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, एर्णाकुलम, हैदराबाद, जबलपुर, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर, भोपाल.


Delhi IIMC Entrance: IIMC में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, 18 जून तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन


यूपी में खुलेंगे स्कूल


दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में आगामी 16 जून स्कूल खुल जाएंगे और पढ़ाई दोबारा शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 15 जून को खत्म होने जा रही है. यूपी के स्कूलों में 19 मई से गर्मी का छुट्टी जारी है, 26 दिन की छुट्टी के बाद इन स्कूलों में दूबारा 16 जून से बच्चों की पढ़ाई शुरु हो जायेगी. 


Indian Railways : दिल्ली से 21 जून को रवाना होगी 'भारत गौरव' ट्रेन, नेपाल में श्रीराम से जुड़े सभी स्थलों के कराएगी दर्शन