Delhi Cabinet Meeting Highlights: CM रेखा गुप्ता का ऐलान- दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, विभागों का भी हुआ बंटवारा
Delhi Rekha Gupta Cabinet Meeting Highlights: दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया है कि दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा.
बैकग्राउंड
Delhi Rekha Gupta Cabinet Meeting Highlights: रेखा गुप्ता ने गुरुवार (20 फरवरी) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक की. इसमें उन्होंने आयुष्मान भारत को...More
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहली कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले लिए हैं. मीटिंग में तय हुआ है कि आयुष्मान योजना जिसे टॉपअप के तहत लागू किया जाएगा और दूसरा मुद्दा 14 सीएजी रिपोर्ट जो पेंडिंग थीं उन्हें पहले सदन कार्यवाही में टेबल किया जायेगा.
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहली कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले लिए हैं. मीटिंग में तय हुआ है कि आयुष्मान योजना जिसे टॉपअप के तहत लागू किया जाएगा और दूसरा मुद्दा 14 सीएजी रिपोर्ट जो पेंडिंग थीं उन्हें पहले सदन कार्यवाही में टेबल किया जायेगा.
रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री
वित्त, योजना, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), महिला एवं बाल विकास (WCD), सेवाएँ, राजस्व, भूमि और भवन, सूचना एवं जनसंपर्क (I&PR), सतर्कता, प्रशासनिक सुधार (AR).
अन्य कोई भी विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया है.
प्रवेश साहिब सिंह, मंत्री
लोक निर्माण विभाग (PWD), विधान मामलों, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण (I&FC), जल, गुरुद्वारा चुनाव।
आशीष सूद, मंत्री
गृह, विद्युत, शहरी विकास (UD), शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा।
सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, मंत्री
खाद्य एवं आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, उद्योग
रविंदर सिंह (इंद्राज), मंत्री
सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारिता, चुनाव
कपिल मिश्रा, मंत्री
विधि एवं न्याय, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा विभाग, पर्यटन विभाग
डॉ. पंकज कुमार सिंह, मंत्री
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी
दिल्ली के सचिवालय में बीजेपी की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग में सीएम रेखा गुप्ता के साथ सभी 6 मंत्री मौजूद रहे. अब थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेस की जाएगी.
दिल्ली के सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है. इस मीटिंग में आयुष्मान भारत और सीएजी रिपोर्ट टेबल करना एजेंडा हो सकता है.
आम आदमी पार्टी की तरफ से एक्स हैंडल पर लिखा, "दिल्ली की महिलायें ₹2,500/महीने की राशि का इंतज़ार कर रही हैं. बीजेपी आज अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं के साथ किये अपने वादे को पूरा करे."
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सचिवालय पहुंच गई हैं. अब से कुछ ही देर में रेखा गुप्ता की कैबिनेट की पहली मीटिंग शुरू होने वाली है.
वासुदेव घाट पर यमुना आरती करने के बाद दिल्ली दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "यमुना की सफाई हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए हमें जो साधन संसाधन की जरूरत पड़ी हम लेंगे और यमुना माइयां की सफाई करेंगे."
वासुदेव घाट पर यमुना आरती करने के बाद दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "हमने मां यमुना से आशीर्वाद लिया और हमने न केवल यमुना को साफ करने की कसम खाई है, बल्कि हमने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की भी कसम खाई है. 30 मिनट बाद हमारी कैबिनेट मीटिंग है."
दिल्ली में यमुना के वासुदेव घाट पर पूजा-अर्चना और आरती करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता यहां से रवाना हो गई हैं. अब से कुछ देर में वह अपनी कैबिनेट की पहली बैठक लेंगी.
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता यमुना के वासुदेव घाट पर यमुना आरती में शामिल हुईं. इसके बाद अब सीएम गुप्ता सचिवालय में कैबिनेट की पहली बैठक लेंगी.
यमुना के वासुदेव घाट पर CM रेखा गुप्ता ने पूजा की. इस दौरान उनके साथ सभी छह कैबिनेट मंत्री और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने मंत्रियों के साथ वासुदेव घाट पहुंच गई हैं. कुछ ही देर में सीएम यमुना आरती में शामिल होंगी.
दिल्ली की पहली कैबिनेट का एजेंडा
1: आयुष्मान भारत
2: सीएजी रिपोर्ट टेबल करना
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता थोड़ी देर में वासुदेव घाट पहुंचेंगी, जहां यमुना की सफाई का निरीक्षण करेंगी और साथ ही यमुना आरती भी करेंगी.
आतिशी ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई देती हूं. उम्मीद करती हूं कि बीजेपी ने जो वादे दिल्ली की महिलाओं से किए हैं उनको रेखा गुप्ता पूरा करेंगी. जैसे ही बीजेपी के सरकार बनेगी, पहले कैबिनेट में पास होगा बीजेपी ने कहा था.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट में CAG की रिपोर्ट को पास किया जा सकता है. आप सरकार के दौरान 14 CAG की रिपोर्ट को अभी तक सदन में पेश नहीं किया गया था जिन्हें अब पेश करने की योजना है. 10 साल के आप सरकार के दौरान दिल्ली सरकार की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी पूरी कैबिनेट के साथ कुछ ही देर में वासुदेव घाट पहुंचेंगी, जहां यमुना की सफाई का निरीक्षण करेंगी और साथ ही यमुना आरती भी करेंगी. लगातार यमुना में मशीनों के द्वारा जो ठोस कचरा है उसे निकालने का काम किया जा रहा है और इसी काम का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी पूरी कैबिनेट के साथ करीब शाम 6 बजे के आसपास यमुना घाट पहुचेंगी.
रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पदभार संभाल लिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज शाम 7 बजे कैबिनेट की मीटिंग भी रख ली गई है. दिल्ली के मिशन के लिए लगातार काम किया जाएगा. आप यहां तक इस बिल्डिंग में नहीं आएं होंगे, लेकिन आज से ये दरवाजा आप लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा दिल्ली कैबिनेट के 6 मंत्री भी सचिवालय पहुंच गए हैं. इनमें प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह और रविंद्र इंद्रराज शामिल हैं.
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा ने कहा, "आज सभी खुश हैं. मैं सभी का शुक्रिया अदा करती हूं. अब सभी को विश्वास है कि दिल्ली में अच्छा काम होगा. नई दिल्ली बनेगी और जो काम पिछले 26 सालों में नहीं हुए वो अब होंगे. हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी ने हमें जो भी जिम्मेदारी दी है, हम उससे खुश हैं."
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई और हमारे पीएम और शीर्ष नेतृत्व को भी बहुत-बहुत बधाई. हर महिला के लिए गर्व की और खुशी की बात है. बीजेपी हमेशा महिलाओं को अवसर देती है और इस बार भी महिला को मुख्यमंत्री बनाकर बड़ा मौका दिया है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सचिवालय पहुंच गई हैं, जहां वह औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगी. उन्होंने दिल्ली की चौथी और बीजेपी की दूसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रेखा गुप्ता को बधाई दी. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें (रेखा गुप्ता) बधाई देती हूं और यह आशा करती हूं कि उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं, वे उन सभी वादों को निभाएंगी. हमें याद है कि शीला दीक्षित जी के कार्यकाल में दिल्ली में विकास के कई काम हुए थे."
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज सचिवालय में अपना कार्यभार संभालेंगी. इसके बाद शाम पांज बजे रेखा यमुना बाजार में वासुदेव घाट जाएंगी, फिर शाम सात बजे वह दिल्ली सचिवालय में अपनी पहली कैबिनेट बैठक करेंगी.
शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि रेखा गुप्ता दिल्ली के विकास के लिए पूरी ताकत से काम करेंगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "यह एक अद्भुत और ऐतिहासिक कार्यक्रम था. हमें ऐसा लग रहा था कि पूरी दिल्ली प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देने आ गई है. लोग मोदी-मोदी और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे. यह एक ऐतिहासिक पल है कि दिल्ली की बागडोर एक कार्यकर्ता के हाथ में आ गई है."
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आने पर प्रधानमंत्री मोदी और रेखा गुप्ता का बहुत-बहुत अभिनंदन. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस बार दिल्ली में बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन का विकास बड़ी मात्रा में होगा."
दिल्ली में नवगठित बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा, 'मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा.'
दिल्ली में नई सरकार के शपथ लेने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "यह दिल्ली के लिए खुशी की बात है क्योंकि काफी सालों के बाद दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनी है. सरकार दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी."
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को में बधाई देना चाहती हूं. दिल्ली के लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है. मुझे उम्मीद है कि वह उन उम्मीदों पर खरी उतरेंगी."
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. दिल्ली प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित दिल्ली बनेगी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश गति से आगे बढ़ा है और इसमें दिल्ली भी पीछे नहीं रहेगी."
बीजेपी नेता रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, "ये ऐतिहासिक दिन है. 27 साल बाद कार्यकर्ताओं के संघर्ष के बाद दिल्ली में नई किरण आई है. इसके लिए दिल्लीवालों को बधाई. बहनों और माताओं को भी बधाई, महिला मुख्यमंत्री बनाकर प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं का सम्मान किया है."
RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल द्वारा किए गए सभी वादें जमीनी स्तर पर पूरे किए जाएं. जो बेहतर चीजें थीं, वे जारी रहें और उनमें कोई रुकावट न हो."
NDA की बैठक के लिए मंत्रियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रफुल पटेल, विष्णु देव साय, नायब सैनी बैठक के लिए पहुंच गए हैं. वहीं, प्रमोद सावंत और रेखा गुप्ता भी पहुंच गए हैं.
रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमण्डल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर सभी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "दिल्ली में इतिहास रचा गया है क्योंकि 27 साल के अंतराल के बाद भाजपा सत्ता में आई है. आज शपथ लेने वालों को बधाई. दिल्ली को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उनके प्रयास में उन्हें शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के प्रेरक नेतृत्व में यह नई टीम दिल्ली के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी."
गुरुवार की शाम को सीएम रेखा गुप्ता की नई कैबिनेट इकट्ठा होगी और यमुना दर्शन के लिए जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल समेत कोई भी आप नेता शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मंच पर नजर नहीं आया. सूत्रों से जानकारी मिली है कि आप से कोई भी शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचा था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता को बधाई दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हृदयतल से बधाई व शुभकामनाएं! पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके यशस्वी मार्गदर्शन व आपके कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के साथ समग्र विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते हुए सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन के आदर्श मानक स्थापित करेगी. उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट प्रस्तुतीकरण में व्यस्तता के कारण आपके शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं हो पा रहा हूं. पुनश्च शुभकामनाएं!"
दिल्ली में रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री तो वहीं प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, सविंद्र इंद्राज, पंकज सिंह और आशीष सूद कैबिनेट मंत्री हैं. दिल्ली की नई बीजेपी सरकार अब ऐसी दिखेगी.
विकासपुरी से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. पंकज सिंह बीजेपी का पूर्वांचली चेहरा हैं और बिहार के बक्सर से आते हैं. पंज सिंह पेशे से डॉक्टर हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए डॉ. पंकज सिंह का दिल्ली में मंत्री बनना अहम माना जा रहा है.
करावल नगर सीट से बीजेपी विधायक कपिल मिश्रा ने बीजेपी कई नई सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. अब रेखा गुप्ता कैबिनेट में मंत्री कपिल मिश्रा बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. कपिल मिश्रा बीजेपी के हिन्दुत्व चेहरे के नाम से जाने जाते हैं.
बीजेपी विधायक रविंद्र इंद्राज ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट में रविंद्र इंद्राज बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद 'जय श्रीराम' के नारे लगाए. रविंद्र इंद्रराज बीजेपी का दलित चेहरा हैं.
बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने पंजाबी भाषा में शपथ ग्रहण की.
बीजेपी विधायक आशीष शीला मदन गोपाल सूद को उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस दौरान आशीष सूद ने वादा किया कि वह दिल्ली और दिल्ली वालों के प्रति अपनी पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे.
नई दिल्ली सीट से बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. प्रवेश वर्मा ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था. अब वह सीएम रेखा गुप्ता कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण कर ली है. उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रेखा गुप्ता को सीएम पद की शपथ दिलाई. इसी के साथ दिल्ली की नई सरकार का गठन हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर पहुंच गए हैं. उन्होंने हाथ जोड़ कर जनता और बीजेपी नेता-कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. गृह मंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल वीके सक्सेना उन्हें रिसीव करने आए थे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ रेखा गुप्ता भी मंच पर पहुंच गई हैं और सभी नेताओं से मुलाकात कर रही हैं.
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में अलग-अलग राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम से मुलाकात की. रेखा गुप्ता और बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह रामलीला मैदान में एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखे. प्रवेश साहिब सिंह भी आज उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे.
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में अलग-अलग राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम से मुलाकात की. रेखा गुप्ता और बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह रामलीला मैदान में एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखे. प्रवेश साहिब सिंह भी आज उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे.
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रामलीला मैदान में पहुंच कर रेखा गुप्ता से मुलाकात की. दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कुछ देर में अपने मंत्रिमंडल के साथ रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेंगी.
बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी ने कहा, "आपदा से मुक्ति मिल गई है. अब देश का विकास हो रहा है और अब दिल्ली का विकास होगा."
प्रवेश वर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, लल्लन सिंह, मोहन यादव, मानिक साहा भी मंच पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने पर प्रवेश वर्मा की बहन रचना सिंधु ने कहा, "हम बहुत खुश हैं. भाई से बात हुई है, वो भी खुश हैं. पार्टी ने जो भी ज़िम्मेदारी दी है, उसे निभाएंगे. शपथ के लिये पूरा परिवार साथ जाएगा."
कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज के साथ कई साधु-संत भी रामलीला मैदान में आयोज शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर पहुंच चुके हैं कुछ ही देर में रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट शपथ लेगी.
स्वाति वर्मा का कहना है, "दिल्ली के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. 27 साल बाद बीजेपी की सरकार आ रही है. मुझे दिल से बहुत खुशी हो रही है. हर कार्यकर्ता की मेहनत और दिल्ली की जनता का आशीर्वाद के साथ यह दिल्ली 'विकसित दिल्ली' बनकर उभरेगी."
मुख्य मंच के दाहिनी तरफ बनाए गए मंच पर बीजेपी के सभी जीते हुए विधायक बैठेंगे. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेखा गुप्ता, शपथ लेने वाले मंत्री, केंद्र सरकार के मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री-उप मुख्यमंत्री और एनडीए के नेता बैठेंगे, जबकि लेफ्ट में बनाए गए मंच पर साधु संत बैठ चुके हैं.
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, "स्वागत योग्य कदम है. ऐतिहासिक फैसला है. नारी शक्ति के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री मोदी हमेशा ही काम करते रहे हैं."
प्रवेश वर्मा से सवाल किया गया था कि क्या दिल्ली सीएम पद पर रेखा गुप्ता ने बाजी मार ली? इस सवाल के जवाब में प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह ऐसा नहीं सोचते. दिल्ली की जनता अपनी नई मुख्यमंत्री से बेहद खुश है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है.
प्रवेश वर्मा ने कहा, "मैं समझता हूं कि दिल्ली के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जनता ने हमें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया. आज 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनके विकास के ऊपर जनता ने विश्वास जताया. दिल्ली के लोगों को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाने में सफल होंगे."
प्रवेश वर्मा के चाचा ने कहा, "सबकी चाहत थी की प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री बनें, लेकिन पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसे निभाना होगा. इसमें कोई नाराजगी नहीं है."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली शपथ ग्रहण समारोहण में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान आएंगे.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "स्पीकर का जो पहला दायित्व होगा, उसे निभाऊंगा. सदन के पटल पर पहले सत्र में सीएजी रिपोर्ट रखी जाएगी."
सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के पुराने ट्वीट पर जिनको आक्रोश हो रहा है, वो किस दुनिया में रहते हैं? BJP के बाक़ी मुख्यमंत्रियों, दर्जनों केंद्रीय मंत्री और अधिकांश सांसदों का वजूद ही नफ़रती सोच और ज़हरीली भाषा है. सरकार के मंत्री ट्रोल क्यों बनने को मजबूर हैं, सोचा है कभी? क्योंकि यही आगे बढ़ने की सबसे सरल सीढ़ी है. जिस पार्टी का सबसे बड़ा नेता मंच से ‘मुजरा’ शब्द बोलता हो, उसके मुख्यमंत्री से आप कौन सी उम्मीद लगा कर बैठे थे?"
जनकपुरी से बीजेपी विधायक और संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल आशीष सूद अपने परिवार के सदस्यों के साथ शपथ समारोह में शामिल होने के लिए निकल गए हैं. माना जा रहा है कि वह भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं.
दिल्ली की नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद रेखा गुप्ता अपनी पूरी कैबिनेट के साथ यमुना दर्शन करने के लिए जा सकती हैं.
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'शीशमहल' के मुद्दे को एक और बार उछाला और आम आदमी पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बने 'शीशमहल' को म्यूजियम बनाएंगे.
विकासपुरी क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक डॉ पंकज सिंह दिल्ली की नई सरकार में बतौर मंत्री शामिल होंगे. विधायक डॉ. पंकज की मां का दो दिन पहले देहांत हुआ, जिसके चलते घर में एक तरह मातम है. तो वहीं दूसरी ओर मंत्री बनने की खुशी भी है.
दिल्ली बीजेपी विधायक रविंदर इंद्राज सिंह, जिनके मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है, ने कहा, "मंत्रालय अभी तय नहीं हुआ है. एक बार तय हो जाने पर हम आपको बता देंगे. संकल्प पत्र में किए वादे समय के साथ पूरे करेंगे."
रेखा गुप्ता के सीएम बनने की खबर मिलने के बाद से ही उनके परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है. इस बीच रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने कहा, "हम आश्चर्यचकित और खुश थे. पार्टी में कई वरिष्ठ नेता हैं इसलिए हमें यकीन नहीं था कि पार्टी इस बार उन्हें मौका देगी या नहीं, लेकिन हम बहुत खुश हैं. रेखा गुप्ता एक ऑलराउंडर हैं."
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह खुशी की बात है कि हमारी 'लाडली बहना' दिल्ली में शपथ लेंगी. हम इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं. महाराष्ट्र में भी हमारी लाडली बहनाओं ने महायुति सरकार को खूब समर्थन दिया."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रेखा गुप्ता को दिल्ली में बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और गुप्ता के नेतृत्व में, दिल्ली 'विकसित भारत की विकसित राजधानी' बनेगी.
रामलीला मैदान जाने से पहले रेखा गुप्ता मरघट वाले हनुमान मंदिर जाएंगी. दोपहर 12.00 बजे से सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत है, जिसमें लिए पक्ष और विपक्ष के कई नेता और हजारों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
1. प्रवेश वर्मा
2. मनजिंदर सिंह सिरसा
3. रवींद्र इंद्राज
4. कपिल मिश्रा
5. आशीष सूद
6. पंकज सिंह
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "पीएम मोदी के भरोसे को जिस प्रकार से दिल्ली की जनता ने आर्शीवाद दिया और रेखा गुप्ता जी आज विधायक दल की नेता चुनी गई हैं और वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली हैं. मैं अपनी और उत्तर प्रदेश की ओर से उन्हें बहुत बधाई देता हूं."
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना गया है. वह निश्चित रूप से सफल होंगी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में परिवर्तन उनके नेतृत्व में सफल होगा."
दिल्ली की मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. एक साधारण परिवार की लड़की को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद, जो वादे बीजेपी ने किए थे वो पूरा कर के दिखाएंगे.
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर लिखा, "देश की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में चयनित होने पर रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई. आशा है कि आपके नेतृत्व में राजधानी का विकास रेखांकित होगा."
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता मिलीं हैं. यह समग्र रूप से भारत की महिलाओं को एक बहुत ही समावेशी राष्ट्रीय संदेश भेज रहा है. देश में कई चुनावों में महिलाएं बहुसंख्यक मतदाता बनकर उभरी हैं. इसलिए उन्हें उनका उचित स्थान मिल रहा है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "जिनको जो पद प्राप्त हुआ उन्हें शुभकामना. प्राथमिक रूप से यमुना नदी साफ हो, रियायशी इलाकों का कचरा साफ हो, दिल्ली का कचरा जमीन से और मन से साफ हो. आए दिन सुनने को मिलता है कि दिल्ली असुरक्षित है. हम चाहते हैं कि वहां एक ऐसे शासन का संचालन हो कि दिल्ली में लोग भय में नहीं भाव में रहें."
दिल्ली बीजेपी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "दिल्ली में नेतृत्व, परिधान में बिहार का गौरव! नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मधुबनी पेंटिंग की साड़ी में माननीय उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. यह केवल परिधान नहीं, बिहार और पूर्वांचल की संस्कृति, कला और सम्मान की पहचान है, जो देश में अपनी चमक बिखेर रही है!"
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैं रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने की बधाई देता हूं. मैं शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाला हूं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में महिला सांसदों को 33% आरक्षण दे रहे हैं, दूसरी तरफ उन्होंने एक महिला को दिल्ली का मुख्यमंत्री मनोनीत किया है. रेखा जी एक अद्भुत पार्टी कार्यकर्ता हैं और उनमें काम करने और उसे अंजाम देने की क्षमता है."
दिल्ली चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद बीजेपी ने सीएम पद पर सस्पेंस खत्म करते हुए रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री के लिए चुना. इससे दिल्ली के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बदलाव की शुरुआत हुई. दिल्ली के शालीमार बाग से निर्वाचित विधायक रेखा गुप्ता के पास लॉ की डिग्री है और वह एबीवीपी के जरिए राजनीति में सक्रिय भी रही हैं. हरियाणा के जिंद जिले में जन्मीं रेखा गुप्ता ने अपनी शिक्षा दिल्ली में हासिल की, जिससे इस शहर में उनकी अच्छी पकड़ और मजबूत संबंध हैं. उनका चयन वैश्य समुदाय में उनकी जड़ों के कारण भी महत्वपूर्ण है, जो बीजेपी के लिए प्रमुख वोटबैंक है. इसके अलावा, रेखा गुप्ता के पास संगठन के भीतर काम करने का अनुभव है और जमीनी स्तर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनके अच्छे संबंध भी हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के कारण बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सुभाष पार्क टी-पॉइंट, राजघाट, आईटीओ, अजमेरी गेट और अन्य सहित प्रमुख मार्गों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात परिवर्तन और प्रतिबंध लागू रहेंगे.
12:28 PM: केंद्रीय गृह मंत्री और उपराज्यपाल प्रधानमंत्री की अगवानी के बाद मंच की ओर बढ़ेंगे
12:29 PM: प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचेंगे
12:30 PM: पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान होगा
12:31 PM: उपराज्यपाल के सचिव शपथ समारोह शुरू करने के लिए राज्यपाल से अनुमति मांगेंगे
12:35 PM: उपराज्यपाल मुख्यमंत्री को पद की शपथ और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे और कागजात पर हस्ताक्षर किए जाएंगे
12:45 PM: उपराज्यपाल मनोनीत मंत्रियों को पद की शपथ और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे
12:58 PM: उपराज्यपाल के सचिव शपथ समारोह संपन्न कराने के लिए उपराज्यपाल से अनुमति मांगेंगे
12:59 PM: पुलिस बैंड द्वारा एक बार फिर राष्ट्रगान होगा.
11:00 AM – 12:00 PM: रामलीला मैदान में मेहमान पहुंचेंगे और अपना-अपना स्थान ग्रहण करेंगे
12:10 PM: मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य मनोनीत मंत्रियों का आगमन होगा. मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव सभी का स्वागत करेंगे
12:15 PM: उपराज्यपाल वीके सक्सेना पहुंचेंगे. मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा
12:20 PM: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, अन्य केंद्रीय मंत्री, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों का आगमन होगा
12:25 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे, जिन्हें रिसीव करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल वीके सक्सेना आएंगे
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- दिल्ली ncr
- Delhi Cabinet Meeting Highlights: CM रेखा गुप्ता का ऐलान- दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, विभागों का भी हुआ बंटवारा