Delhi- Meerut Rapid Train News:  दिल्ली से मेरठ के बीच साल 2025 तक रेपिड ट्रेन (Delhi- Meerut Rapid Train) दौड़ती नजर आएगी. इसके लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. वहीं दिल्ली मेरठ रैपिड ट्रेन के लिए बन रहे कॉरिडोर के दूसरे खंड पर ट्रेन के ट्रायल की शुरूआत कर दी गई है. कॉरिडोर का दूसरा खंड दुहाई से मोदी नगर के बीच है.  इसमें दुहाई से मुराद नगर के बीच वायडक्ट बिछाने और ओवरहेड इक्यूपमेंट लगाने का काम पूरा हो चुका है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवान (National Capital Region Transport Corporation) ने दुहाई से मुरादनगर के बीच रैपिड ट्रेन को एक किलोमीटर तक चलाया और उसका ट्रायल किया. 


दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर
साहिबाबाद से मोदीनगर के बीच साल 2024 में ट्रेन चलाई जाएगी.  दिल्ली से मेरठ तक रैपिड ट्रेन के लिए 82 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इस कॉरिडोर को बनाने का काम तीन चरणों में चल रहा है. इसका पहला खंड साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर का है.  इस पर वायडक्ट बिछाने के साथ- साथ ओवरहेड इक्यूपमेंट लगाए जा चुके हैं. साथ ही इस रूट पर रैपिड ट्रेन का ट्रायल भी किया जा चुका है. वहीं दूसरा खंड दुहाई से मोदी नगर के बीच और तीसरा दिल्ली से मेरठ के बीच है. वहीं मुख्य ट्रायल के समय सीएम योगी आदित्यनाथ  (Yogi Adityanath)भी गाजियाबाद आ सकते हैं. 


साल 2025 तक दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ेगी ट्रेन
पहले खंड में इस साल मार्च तक रैपिड ट्रेन की शुरूआत हो जाएगी. वहीं दिल्ली से मेरठ के बीच 2025 में रैपिड ट्रेन चलना शुरु हो जाएगी. बता दें रैपिड ट्रेन का पांचवां सेट दुहाई डिपो पहुंच चुका है. यहां इन ट्रेन सेट को जोड़ा जा रहा है और रैपिड ट्रेन तैयार की जाएगी. दिल्ली से मेरठ के बीच 30 रैपिड ट्रेनें चलाई जाएंगी.


'SC जीएनसीटीडी संशोधन अधिनियम को रद्द कर देगा', केजरीवाल को क्यों है इस बात की उम्मीद