Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली में नवरात्र (Navratra) और रामलीला (Ramlila) के चलते अगल 10 दिनों तक कई इलाकों में शाम के समय ट्रैफिक (Traffic) की आवाजाही प्रभावित होने की संभावना है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वह निर्धारित समय से पहले घर से निकलें. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली में रामलीला सोमवार से 5 अक्टूबर तक शाम 6 बजे से 11 बजे के बीच दिल्ली भर में मनाई जाएगी. जिससे राजधानी के कई इलाकों पर ट्रैफिक प्रभावित रहने की संभावना है.


इस जगहों पर होगा रामलीला का आयोजन


राजधानी दिल्ली में 46 मुख्य स्थान हैं जहां पर रामलीला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लाल किला, रामलीला मैदान, जेएलएन मार्ग, दक्षिणपुरी, सरोजिनी नगर, आरके पुरम सेक्टर 5, द्वारका, पंजाबी बाग, हरि नगर, सुल्तानपुरी, पीतमपुरा, मॉडल टाउन और गांधी नगर हैं. इसके अलावा विभिन्न कॉलोनियों और खुले मैदानों में स्थानीय निवासियों, आरडब्ल्यूए द्वारा भी रामलीला का आयोजन किया जा सकता है. वहीं कुछ रामलीला समितियां अपने इलाकों में जुलूस भी निकाल सकती हैं जिसके चलते ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है.



दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में बताया कि रामलीला मैदान और लाल किले पर होने वाले मंचन के समय कई वीआईपी व्यक्तियों के मौजूद रहने की उम्मीद है. इसलिए इन जगहों पर शाम में ट्रैफिक अधिक प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग (न्यू दरियागंज रोड), जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग और तुर्कमान गेट पर भी जनरल ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध हो सकता है, क्योंकि यहां पर राजधानी की प्रमुख रामलीलाएं होंगी. 


नवरात्र के चलते इन मंदिरों के पास रहेगा ट्रैफिक


इसके अलावा सोमवार से 5 अक्टूबर तक नवरात्र का उत्सव भी मानाया जाना. दिल्ली में मुख्य 6 मंदिर हैं जहां पर भक्तों की काफी भीड़ रहती है उनमें झंडेवालान मंदिर, कैलाश कॉलोनी में दुर्गा मंदिर, ग्रेटर कैलाश -1 में पहाड़ी वाला मंदिर, अध्या कात्यायनी शक्तिपीठ, कालकाजी मंदिर और छतरपुर में मंदिर का नाम है. इन मंदिरों के आस-पास भी ट्रैफिक रहने के आसार हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले लोग अपने निर्धारित समय से पहले निकलें.


Delhi: फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सरकार के सामने रखी मांगे, कहा- यूपी समेत कई राज्यों में मिलती है ये सुविधा, पर दिल्ली में नहीं


Delhi: बेजुबानों को लंपी वायरस से बचाने के लिए शुरू हुआ वैक्सीनेशन, बनाई गई रैपिड रिस्पॉन्स टीमें