World Pharmacists Day: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले 3 सालों से दवाइयों की काफी ज्यादा मांग बढ़ गई है और बड़ी-बड़ी कंपनियों से दवाइयां लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम फार्मासिस्ट का होता है. जिसमें अधिकतर प्राइवेट फार्मेसिस्ट होते हैं जिनकी अपनी दुकानें होती हैं जहां से लोग दवाइयां लेते हैं. वहीं अलग-अलग सरकारी अस्पतालों और एजेंसियों द्वारा भी फार्मासिस्ट नियुक्त किए जाते हैं जो मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराते हैं. सरकारी अस्पतालों में फार्मेसी पर मिलने वाली दवाई मरीजों को मुफ्त में दी जाती है.


हालांकि दवाइयों की मांग बढ़ने के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में फार्मासिस्ट की कई समस्याएं भी सामने आ रही है. वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के मौके पर फार्मासिस्ट एम्पलाइज एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार के सामने अपनी समस्याएं और परेशानी रखी हैं, जिसमें कि उनका कहना है कि राजधानी में यदि कोई फार्मोसिस्ट के पद पर नियुक्त होता है तो वह अपने रिटायरमेंट तक इसी पद पर रहता है उसका कोई भी प्रमोशन नहीं होता.


जबकि अन्य राज्यों में फार्मासिस्ट का प्रमोशन डिप्टी डायरेक्टर के पद तक किया जाता है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों में फार्मासिस्ट का प्रमोशन होता है. लेकिन राजधानी दिल्ली में एक फार्मासिस्ट रिटायरमेंट तक केवल फार्मासिस्ट के पद पर ही रहता है. इसको लेकर फार्मासिस्ट एम्पलाइज एसोसिएशन ने दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के सामने अपनी समस्या रखी.


हालांकि दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ विभाग दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के अंतर्गत नहीं आता, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इसको लेकर विभाग से चर्चा करेंगे. साथ ही दिल्ली सरकार में काम कर रहे. फार्मासिस्ट के कैडर को लेकर भी बात की जाएगी. एसोसिएशन का कहना है कि दिल्ली में कई सालों से फार्मेसिस्ट के लिए कोई कैडर नहीं हैं, जिसके चलते स्टाफ की भी भारी कमी है, अस्पतालों में मरीजों को दवाई लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.


वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के मौके पर दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कई फार्मेसिस्ट को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किए जाने को लेकर भी आश्वासन दिया.


इसे भी पढ़ें:


Delhi: गुजरात से दिल्ली पहुंचे सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी, सीएम केजरीवाल के परिवार के साथ किया लंच


Delhi Crime News: मिशन तलाश पर दिल्ली पुलिस, एक साल 132 बच्चों की जिन्दगी बर्बाद होने से बचाया, परिवार से मिलाया