Delhi News: दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार (Delhi government) को राजधानी की समस्याओं को लेकर निशाने पर लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर दिल्ली (Delhi) की जनता को गुहराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के लोग उन्हें सीएम बनाने की सजा भुगत रहे हैं. 


CM के पास नहीं है दिल्ली वालों के लिए समय


बीजेपी सांसद ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि दिल्ली के सीएम की रुचि और उनकी मानसिकता राजधानी के विकास में नहीं है. वह केवल बयानबाजी करते हैं. उनका एक ही मकसद है नैरेटिव फिक्स करो और लोगों को गुमराह कर बेवकूफ बनाओ. साथ ही सत्ता में बने रहो. उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि दिल्ली के सीएम को यहां के लोगों की चिंता करने की फुरसत ही नहीं है. पंजाब सरकार से फ्री में हेलीकॉप्टर मिले हैं. उसके सहारे अपनी कमियों को छुपाने के लिए वो कभी नीतिश कुमार तो कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं का चक्कर लगाते रहते हैं.


 


ऐसे मिलेगी लोगों को समस्या से निजात


रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) का दावा है कि दिल्ली के सीएम ने कभी यहां के लोगों की चिंता नहीं की. अब यहां के लोगों को सोचना पड़ेगा. वह दिल्ली के विकास को लेकर कभी बैठक नहीं करते. जी20 सम्मेलन देश के लिए अस्तिमता का सवाल बनने के बावजूद उन्होंने कुछ नहीं किया. बाद में केंद्र की पहल पर एलजी को खुद लगना पड़ा. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को आप सरकार से निजात मिलने के बाद ही यमुना की गंदगी और भ्रष्टाचार से निजात मिलेगी. 


बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने पोस्ट एक्स में सभी एक वीडियो साझा करते हुए कह रहे हैं कि कॉमनवेल्थ गेम्स के समय दिल्ली वालों के लिए बड़ी संख्या में बसें खरीदी गई थी. इन बसों का कार्यकाल पूरा हो चुका है. ये बसें खराब रहने लगी हैं. दिल्ली की सड़कों पर खड़ी मिलने की वजह से ट्रैफिक जाम लगा रहता है. अरविंद केजरीवाल जब से सीएम बने हैं, 6000 डीटीसी लाने का दावा कर रहे हैं. उनसे पूछिए कहां है वो बस. 400 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं, वो भी केंद्र सरकार ने मुहैया कराई है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली में AAP की बढ़ी मुश्किलें, 3 विधानसभा क्षेत्र के कई नेता BJP में शामिल