Ram Mandir Opening: राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) आधे दिन के लिए बंद रहेगा. इसको लेकर रजिस्ट्रार के दफ्तर से सर्कुलर जारी की गई है. केंद्रीय यूनिवर्सिटी की ओर से यह सर्कुलर तब जारी हुआ जब एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कार्यालयों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी करने की घोषणा की थी. 


रजिस्ट्रार ऑफिस की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने  जामिया में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी करने की मंजूरी दी है. इसके तहत जामिया और इसके द्वारा संचालित सभी संस्थान, केंद्र, दफ्तर और जामिय स्कूल आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. हालांकि पूर्व तय परीक्षाएं और बैठकें समय पर होंगी. ये सभी संस्थान और कार्यालय दोपहर 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगे. 



केंद्र की ओर से की गई यह घोषणा
दरअसल, गुरुवार को केंद्र सरकार ने छुट्टी की घोषणा को लेकर आदेश जारी किया था. कर्मचारियों की भावनाओं और उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए दोपहर 2.30 बजे तक छुट्टी की घोषणा की गई है. सरकार की ओर से कहा गया है, ''अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी. कर्मचारियों उत्सव में भाग ले सकें इसके लिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर दो बजकर 30 मिनट तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.'' 


जब भक्तों को देखने मिली रामलला की पहली झलक
उधर, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 16 जनवरी से शुरू हुआ पूजा का कार्यक्रम विधिवत जारी है. आज राम भक्तों के लिए उल्लास भरा दिन रहा जब उन्हें रामलला की पहली झलक देखने को मिली. 


ये भी पढ़ें- Republic Day 2024: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर नहीं तो होगी परेशानी