Delhi Metro News: रक्षा बंधन को लेकर लोगों के मन मे दुविधा की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोग आज 30 अगस्त के दिन ही रक्षा बंधन का त्योहार मना रहे हैं, तो कई कल यानी 31 अगस्त को. इस कन्फ्यूजन की स्थिति के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस त्योहार के दिन भीड़ की स्थिति को देखते हुए मेट्रो ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे लगाने का निर्णय किया है. ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

Continues below advertisement

मेट्रो ट्रेन लगाएगी 106 अतिरिक्त फेरे, टोकन काउंटर भी बढ़ेDMRC के कार्यकारी प्रबंध निदेशक अनुज दयाल ने एबीपी लाईव की टीम को दी गयी जानकारी में बताया कि, रक्षा बंधन त्योहार को लेकर दिल्ली मेट्रो के सभी रूट पर कुल 106 अतिरिक्त फेरे लगाए जायंगे. जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है. इसके लिए कुछ ट्रेनों को स्टैंड बाय मोड़ पर रखा गया है. जिससे मेट्रो में भीड़ न हो और लोगों के इंतजार का समय भी कम हो सके. इसके अलावा अतिरिक्त टोकन काउंटर भी खोले गए हैं, साथ ही मेट्रो परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मियों की भी तैनाती की गई है.

Delhi Crime News: दिल्ली के भजनपुरा में अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या, स्कूटी-बाइक पर सवार होकर आए 5 बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

Continues below advertisement

कल भी जारी रखी जा सकती है अतिरिक्त फेरों की सुविधाउन्होंने बताया कि भद्राकाल को लेकर राखी की तारीख को लेकर दुविधा बनी हुई है, लेकिन सरकारी छुट्टी आज के दिन ही घोषित की गई है, वहीं कई स्कूलों में आज ही छुट्टी दी गयी है. इसलिए मेट्रो ने आज मेट्रो ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे लगाने का फैसला किया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो DMRC कल भी इस सुविधा का विस्तार कर सकती है. जिससे यात्रियों को भीड़ का सामना न करना पड़े.