रक्षाबंधन पर दिल्ली-एनसीआर का मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है. शुक्रवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश शनिवार सुबह भी जारी रही. कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन इसके साथ ही सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया. कई इलाकों में जलजमाव की वजह से ट्रैफिक धीमा पड़ गया है. त्योहार की सुबह ही कई लोग ट्रैफिक में फंसने से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ रुख कर रहे हैं.
डीएमआरसी ने की खास तैयारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं. सभी मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है ताकि भीड़ को आसानी से संभाला जा सके. स्टेशन पर टिकट काउंटर भी बढ़ाए गए हैं, जिससे टोकन लेने में ज्यादा समय न लगे.
भीड़ के हिसाब से अतिरिक्त ट्रेनें तैयार
डीएमआरसी ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन सभी कॉरिडोर पर अतिरिक्त ट्रेनें स्टैंडबाई मोड पर रहेंगी. जैसे ही किसी रूट पर भीड़ बढ़ेगी, इन ट्रेनों को तुरंत सेवा में उतारा जाएगा. इसका मकसद यात्रियों को बिना देरी के सफर का मौका देना है.
ऑनलाइन टिकट खरीदने की अपील
यात्रियों से अपील की गई है कि टिकट लेने के लिए लंबी कतारों से बचने के लिए डिजिटल विकल्प अपनाएं. डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली ऐप, अमेजन और ऑनलाइन क्यूआर कोड टिकट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे समय भी बचेगा और भीड़ भी कम होगी.
ट्रैफिक पुलिस की अपील- मेट्रो का इस्तेमाल करें
बारिश और त्योहार के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जाम से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
एनएच-44 और सिंघु बॉर्डर जैसे रूट पर भारी भीड़ की संभावना जताई गई है. साथ ही, लोगों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने और वैकल्पिक रास्ते चुनने की सलाह दी गई है.
त्योहार और मौसम का डबल असर
रक्षाबंधन और वीकेंड के साथ-साथ भारी बारिश ने दिल्ली की सड़कों पर भीड़ और ट्रैफिक की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में मेट्रो सबसे सुविधाजनक और सुरक्षित साधन बनकर उभरी है. न सिर्फ समय बचेगा बल्कि जलभराव और जाम से भी राहत मिलेगी.