Rakhi 2023: भाई-बहन के मीठे रिश्तों के खास दिन राखी (Rakhi 2023) के त्योहार में अब महज दो दिन बचे हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली के कई बाजारों की दुकानें विभिन्न प्रकार की खूबसूरत और अनोखी राखियों से पटी पड़ी हैं. जहां राखी के त्योहार का भाई-बहन बेसब्री से इंतजार करते हैं, तो इस मौके के लिए राखी के कारोबारी भी तैयारी कर के रखते हैं, जिससे वो बाजारों में कुछ अलग हट कर पेश कर सकें, और साथ ही अच्छी कमाई भी उनकी हो सके. इसी वजह से हर साल बाजारों में कुछ अनोखी राखियां देखने को मिलती हैं, जो इंटरनेट की भाषा मे ट्रेंडिंग में होती हैं.


चंद्रयान की सफलता राखी पर भी छाई
इस बार भी बाजारों के कुछ अनोखी राखियां देखने को मिल रही हैं, जो राखी के खरीदारों को काफी आकर्षित कर रही है. लेकिन इन सब पर भारी पड़ रही है, इसरो की चंद्रयान-3 की सफलता. जी हां, चांद पर चंद्रयान की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद देश जहां इससे गौरवान्वित हो रहा है, तो इसका असर राखी पर भी देखने को मिल रहा है. चूंकि, देश ने राखी से चंद दिनों पहले इतिहास रचते हुए चांद पर तिरंगा लहरा है, तो ऐसे में इस बार राखी भी इसरो और चंद्रयान के रंग में रंगी नजर आ रही है. बाजारों में इसरो के चंद्रयान वाले राखियों की भरमार है और ये बिक भी खूब रहे हैं.


सदर बाजार में बिक रहे 2 रुपये से 400 रुपये तक के राखी
सदर बाजार के राखी विक्रेता मनीष कुमार गुप्ता ने एबीपी लाईव से बातचीत में बताया कि, सदर बाजार में कोलकाता, अहमदाबाद, राजस्थान की राखियों की भरमार है. यहां 2 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की राखी बाजार उपलब्ध है. इनमें स्टोन, कुंदन, डायमंड, रेशम की राखियों की मांग सबसे ज्यादा है. इसके अलावा बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां भी खूब बिक रही हैं. वहीं छोटी और डिजाइनर राखियां भी काफी पसंद की जा रही है. इसके अलावा अहमदाबाद की जोड़े वाली राखियां भी खूब धूम मचा रही है. इनकी कीमत 50 से लेकर 250 रुपये तक है.


इसरो और चंद्रयान वाली राखी की बाजारों में धूम
वहीं बात करें अनोखी और अलग तरह की राखी की तो इस बार राखी पर चंद्रयान की सफलता का ख़ासा असर नजर आ रहा है. देश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के उद्देश्य से दिल्ली के व्यापारियों ने खास प्रकार की राखी तैयार करवाई है. राखी कारोबारी मनीष कुमार गुप्ता ने चाँद पर भारत का तिरंगा लहराने के बाद बाजार में चंद्रयान राखी की जबर्दस्त डिमांड देखी जा रही है. इसकी कीमत होलसेल में 20 रुपये से लेकर 50 रुपये तक है. खास बात यह है कि चंद्रयान के साथ ही इसरो और प्रधानमंत्री की फोटो वाली राखी भी खूब पसंद की जा रही है.


भगवान राम के धनुष वाली राखी भी लोगों को खूब भा रही
वहीं, इस बार अयोध्या वाली राखी भी लोगों को खूब भा रही है. यह मौली धागा और अमेरिकन स्टोन से बनी है. इसमें भगवान राम के धनुष के साथ राखी बंधी हुई है. इसकी कीमत 120 रुपये है. इसके अलावा स्पिनर राखी भी काफी पसंद की जा रही है. इसमें रोली, चंदन और चावल के तीन बॉक्स बनाए गए है, जिसका इस्तेमाल पूजा में किया जा सकेगा.


ये भी पढ़ें: Delhi: स्कूल में दो नाबालिग छात्रों के साथ कुकर्म,  DCW ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब