Rajnath Singh News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिग्गजों का कैंपेन जारी है. इस बीच रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की विदाई निश्चित है. दिल्ली में दो तिहाई बहुमत से हम जीत रहे हैं.  

उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ''जनता का उत्साह बता रहा है कि बीजेपी आ रही है, ये समर्थकों की भीड़ नहीं, बल्कि जनता का सैलाब है.''  राजनाथ सिंह ने कहा कि केजरीवाल से लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि देश का विकास बड़ी तेजी से हुआ है. ग्यारहवें स्थान से हम पांचवे स्थान पर आए हैं.

कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का निशाना

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम तो हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं. हम ताकत नहीं दिखा रहे. हमारी विश्वसनीयता ही हमारी ताकत है. राजनाथ सिंह ने कहा, ''भारत की राजनीति में कांग्रेस अस्तित्वहीन हो रही है. उनके बारे में कुछ भी बोलने का मतलब नहीं है.'' 

5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

दिल्ली में पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. परसों होने वाली वोटिंग के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार थमेगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) लगातार तीन बार से सरकार बना रही है. 

पिछले दो चुनावों में आप ने 70 में 60 से अधिक सीटें जीती है. वहीं बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी छूने में नाकामयाब रही है. कांग्रेस का दो चुनावों में खाता भी नहीं खुला है. 

इस बार के चुनाव में बीजेपी का दावा है कि वो सरकार बना रही है. वहीं आप लगातार चौथी बार सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. कांग्रेस को उम्मीद है कि वो इस बार के चुनाव में किंगमेकर बनेगी. 

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'सूत्रों से पता चला है कि EVM के जरिए...'