Rain In Delhi: राजधानी दिल्ली के कई जगहों पर मंगलवार (13 मई) हल्की बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली. खानपुर समेत कई इलाकों में बादल बरसते नजर आए. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. दरअसल, मौसम विभाग ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था. साथ ही मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 42 प्रतिशत दर्ज किया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी में दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 134 रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में है.
कल कैसा रहेगा मौसम?मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (14 मई) को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. विभाग की मानें तो कल दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
'एक्सट्रा मैरिटल अफेयर क्रूरता नहीं', दहेज के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का अहम फैसला