Delhi News: दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम चीफ देवेंदर यादव (Devender Yadav) ने सोमवार को कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में पांच से सात टाउन हॉल मीटिंग आयोजित करेगी. इनमें से एक टाउन हॉल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे. राहुल गांधी फिलहाल सोमवार को रायबरेली में रैली कर रहे हैं जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं. देवेंदर यादव ने दिल्ली में पार्टी की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि दो कॉल सेंटर भी हायर किए गए हैं. 


देवेंद्र यादव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. जिसमें पूर्व प्रदेश अध्य़क्ष और मंत्री भी शामिल हुए थे. इस दौरान देवेंद्र यादव ने पार्टी की रणनीति के बारे में जानकारी दी. देवेंद्र यादव ने बताया कि दोनों कॉल सेंटर में करीब 140 कर्मचारी होंगी जो कि पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों को देखेंगे. साथ ही ये कांग्रेस के कैम्पेन के प्रभाव पर भी नजर रखेंगे.


बीएलए की ट्रेनिंग के लिए कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट
देवेंदर यादव ने कहा कि चुनाव में पोलिंग बूथ स्तर पर बीएलए- 2 की ट्रेनिंग के लिए कर्मचारियों को चिह्नित और शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और उनकी स्क्रीनिंग कर ली गई है. बूथ लेवल एजेंट यानी बीएलए की नियुक्ति राजनीतिक पार्टियों द्वारा पोलिंग बूथ स्टेशन के पास की जाती है.


25 मई से पहले कांग्रेस और आप ने तेज किया अभियान
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस तीन सीटों चांदनी चौक, उत्तर-पूर्व दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने चांदनी चौक से जयप्रकाश अंग्रवाल, उत्तर-पूर्व दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से उदित राज को टिकट दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस के साथ गठबंधन में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर जेल से छूटने के कारण इंडिया गठबंधन के चुनाव प्रचार के साथ ही घटक दलों के कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ा हुआ है. 


ये भी पढ़ें-  Noida: सेक्टर 13 नहीं बल्कि अब सेक्टर 11 में बनेगी फिनटेक सिटी! युवाओं को होगा ये फायदा