MCD Mayor Shelly Oberoi News: दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कई इलाकों से अवैध पार्किंग की शिकायत मिलने के बाद एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर अवैध पार्किंग के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 12 मई 2024 को जारी बयान में उन्होंने कहा,'आयुक्त संबंधित अधिकारियों से शहर के सभी अवैध पार्किंग स्थलों की पहचान कराकर उनकी सूची तैयार करें. अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई के साथ उन्होंने आयुक्त से पांच दिनों के अंदर इस मसले पर एक रिपोर्ट भी तलब की है. 


शैली ओबेरॉय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, ‘‘मेरे संज्ञान में आया है कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कई अवैध पार्किंग स्थल हैं. इन अवैध पार्किंग स्थल के कारण यातायात बाधित होता है, जिससे लोगों को परेशानी एवं असुविधा हो रही है. अवैध पार्किंग की वजह से दिल्ली नगर निगम की छवि को भी नुकसान हो रहा है. इसके अलावा, निगम को भारी राजस्व की हानि भी हुई है.’’ 


'अवैध पार्किंग की पहचान करें MCD अफसर'


एमसीडी मेयर के मुताबिक, ‘‘अवैध पार्किंग की वजह से उत्पन्न समस्या को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि दिल्ली में विभिन्न अवैध पार्किंग स्थल की पहचान करने, सभी अवैध पार्किंग स्थल की सूची तैयार करने, कड़ी कार्रवाई करने और महापौर के कार्यालय को पांच दिन में रिपोर्ट सौंपने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए जाएं.’’ 


करोल बाग, सुभाष नगर सहित कई इलाकों में समस्या गंभीर


मेयर शैली ओबेरॉय के अनुसार अवैध पार्किंग पर मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी (आप) नीत नगर निगम ने आयुक्त से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बयान में कहा गया है कि सुभाष नगर, करोल बाग, गफ्फार मार्केट एवं अजमल खान रोड समेत अन्य बाजारों में अवैध पार्किंग स्थल होने की सूचना मिली है. 


अरविंद केजरीवाल ने सुनाई तिहाड़ जेल की आपबीती, 'कभी अपमानित करते और कभी...'