Raghav Chadha Suspended: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. राघव को विशेषाधिकार समिति का फैसला आने तक राज्यसभा से निलंबित किया गया है. राघव पर मिसविहेव का आरोप लगा है. बता दें कि एक दिन पहले राघव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसी को आधार बनाकर चड्ढा को सस्पेंड किया गया है. दरअसल, जब मामला प्रिवेलेज कमेटी के पास है तो मीडिया में खुद को डिफेंड करना नियमों का उल्लंघन माना गया है. 

वहीं राघव चड्डा के सस्पेंशन को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने विशेषाधिकार समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने तक राघव चड्ढा को सस्पेंड करने का प्रस्ताव पेश किया है. बता दें कि, यह सस्पेंशन इस वजह से हुआ है क्योंकि कल राघव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कथित उल्लंघन मामले में अपना बचाव किया था. पीयूष गोयल के सस्पेंशन प्रस्ताव या विशेषाधिकार समिति द्वारा दिए गए नोटिस में कहीं भी जालसाजी या नकली, हस्ताक्षर, फर्जीवाड़ा शब्दों का जिक्र नहीं है.

 राघव चड्डा ने 10 को की थी प्रेस कांफ्रेस

हालांकि, सदन के नेता ने सस्पेंशन प्रस्ताव में 10 अगस्त 2023 को राघव द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया. साथ ही सहमति की प्रक्रिया को समझाने के लिए जन्मदिन के निमंत्रण का उपयोग करने वाला उदाहरण भी मेंशन किया है. आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा के खिलाफ कार्रवाई को साजिश बताया. आप का कहना है कि एक युवा और प्रभावी सांसद राघव चड्ढा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ साजिश के तहत भाजपा ये अभियान चला रही है, जिसकी पार्टी निंदा करती है.

बता दें कि, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठ बताया था. राघव चड्ढा ने कहा था कि वो विशेषाधिकार समिति द्वारा भेजे नोटिस का जवाब देंगे. राघव ने कहा कि बतौर सांसद मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले बीजेपी के हथकंडे का खुलासा करूंगा. 

यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Bill: 'ये तो अराजकता है' दिल्ली सेवा बिल पर सौरभ भारद्वाज बोले- 'किस बात के विश्वगुरु, आपको...'