Delhi News: देश की राजधानी में दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi Ordinance Bill) को लेकर राजनीति जारी है. संसद के दोनों सदनों से सेवा विधेयक पास होने के बाद इस पर बीजेपी और आप (AAP) के बीच में सियासी खींचतान पहले से ज्यादा बढ़ गई है. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि दिल्ली सेवा विधेयक तो अराजकता है. ऐसा कर बीजेपी (BJP) द्वारा भारत (India) की बुनियाद को हिलाया जा रहा है! अब ऐसे ही कानून-कानून खेलते रहेंगे, और देश को पीछे ढकेलते रहेंगे, ऐसे देश चलता है क्या?
सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसे ही कानून-कानून खेलते रहेंगे और देश को पीछे ढकेलते रहेंगे क्या? आपने हमारा कानून पलट दिया, मैंने आपका कानून पलट दिया. ये कोई देश चल रहा है या सर्कस चल रही है. आखिर अमेरिका में बैठा ब्यूरोक्रैट और लंदन का पीएम भारत के बारे में इन घटनाक्रमों को लेकर क्या राय बना रहा होगा. इस बारे में तो सोचिए. हालत यह है कि आप को अपने सीजेआई पर भरोसा नहीं है. फिर आप कहते हैं भारत विश्वगुरु बनने वाला है. मैं, पूछता हूं, काहे का विश्व गुरु बनने वाले हैं.
इज्जत कैसे बढ़ रही है, आप तो अदालत को ही नहीं मानते
सौरभ भारद्वाज आगे कहते हैं कि आठ साल तक सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच वकीलों की जिरह सुनती है. दिल्ली के निर्वाचित सरकार के हक में फैसला आता है. आप कानून लाकर फैसला पलट देते हैं। हमारी सरकार सवाल उठाती है तो आप कहते हैं, चले जाओ सुप्रीम कोर्ट के पास. इसमें देश और दिल्ली आठ साल पीछे चला गया. फिर आप उदाहरण क्या बना रहे हैं. आप कहते हैं हमारी इज्जत विश्व में है. आपकी इज्जत कैसे दुनियाभर में हैं. आप तो अपनी अदालत को नहीं मानते. यह अराजकता की निशानी है. ये बात सुनने में मजाक की लग रही है.