Delhi News: दिल्ली के सीएम आवास पुनर्निर्माण पर 45 करोड़ रुपए खर्च को लेकर छिड़ा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मसले पर बीजेपी के आरोपों का जवाब देने के लिए अब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है. एक तरफ दिल्ली बीजेपी के नेता सीएम आवास पर खर्च का मुद्दा उछाल रहे हैं तो दूसरी तरफ आप नेताओं ने पीएम का नाम लिए बगैर उनके आवास निर्माण पर हो रहे सैकड़ों करोड़ रुपए का मुद्दा उछाल दिया है. दरअसल, आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि चौथी पास राजा की कहानी का मुद्दा उछालकर सीएम आवास विवाद में नया अध्याय जोड़ दिया है.


आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि चौथी पास राजा की इस कहानी में नया अध्याय है। ये अध्याय देश के राजा के ऐशो आराम से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि देश के राजा के पाई-पाई का हिसाब मांगने के लिए आम आदमी पार्टी बड़ा प्रोटस्ट करने जा रही है. इस दौरान लोगों को राजा के महल की कहानी बताई जाएगी. राघव चड्ढा ने कहा कि मुगल बादशाह शाहजहां ने भी ताजमहल बनाने में इतना खर्च नहीं किया होगा, जितना पीएम आवास निर्माण पर खर्च हो रहा है. 


राजा को लगता है एक पढ़े लिखे सीएम से डर


राघव चड्ढा ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि 1300 करोड़ रुपए राजा के महल को बनाने में खर्च हो रहा है. IIT के एक प्रोग्राम के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किये गए. प्लेन पर 8400 करोड़ रुपए खर्च किये गए.
1500 करोड़ रुपए विदेशी दौरों पर खर्च किए गए. उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर कल यानी 28 अप्रैल को आम आदमी पार्टी एक व्यापक प्रोटेस्ट करेगी. आप सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि एक छोटे से राज्य के पढ़े लिखे मुख्यमंत्री से इस चौथी पास राजा को डर लगता है. जबकि इसी मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में अच्छे स्कूल, अस्पताल, मुफ्त बिजली और पानी अपने लोगों को दी है।


यह भी पढ़ें: Mission Buniyaad: गर्मी की छुट्टियों में बच्चे पढ़ेंगे कौशल विकास का पाठ, दिल्ली सरकार चलाएगी मिशन बुनियाद