Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने मंगलवार को अपने एक पोस्ट एक्स में लिखा है कि आज सुबह मुझे एपल आई फोन (Apple iPhone Alert) से एक सूचना मिली. सूचना के मुताबिक कुछ फोन पर स्टेट आर्गेनाइज्ड स्पाइवेयर का हमला हुआ है. यदि आपके डिवाइस के साथ भी ऐसा हमला हुआ है तो यह आपके संवेदनशील डेटा, संचार या यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक पहुंच सकता है. 
 
आप सांसद राघव चड्ढा ने पोस्ट में आगे कहा कि मैं, अपने संसदीय कर्तव्यों को निभाने के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग करता हूं. अपने निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के साथ जुड़ता हूं, अनुरोधों का समाधान करता हूं और सहायता प्रदान करता हूं. मैं, इसका उपयोग केंद्र सरकार की तानाशाही प्रथाओं पर सवाल उठाने के लिए भी करता हूं. यह चुनाव के लिए अपने पार्टी सहयोगियों, कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों के साथ संवाद करने के लिए मेरे द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक उपकरण भी है. 



कहीं पेगासस स्पाइवेयर हमले का खतरा तो नहीं!


इसका उपयोग मीडियाकर्मियों से तालमेल बनाने के लिए भी करता हूं. इसका इस्तेमाल अपने कई चल रहे मुकदमों में वकीलों के साथ कानूनी रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए भी करता हूं. इसलिए, न केवल मेरा स्मार्टफोन बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक हितों पर हमला हुआ है. यह अधिसूचना पेगासस स्पाइवेयर घोटाले की याद दिलाती है, जिसने बीजेपी के खिलाफ उठने वाले आवाज का दबा दिया था. हालांकि, इस मामले में मैं अकेला विपक्षी नेता नहीं हूं, जिस पर यह हमला हुआ है. कई और नेताओं को भी एपल ने ये सूचना दी है.  


हमारी जासूसी तब हो रही है जब हम आम चुनाव से कुछ ही महीने दूर हैं. इसे विपक्ष पर सियासी हमलों के अंतर्गत भी रखा जाना चाहिए, जो जांच एजेंसियों द्वारा लगातार दमन, राजनीति से प्रेरित आपराधिक मामलों और कारावास का सामना कर रहे हैं. ये हमले मुझ पर एक व्यक्ति या एक विपक्षी दल के रूप में नहीं बल्कि भारत के आम लोगों पर है. इसलिए, मसले पर हर भारतीय को चिंतित होने की जरूरत है. आज यह मैं हूं, कल यह आप हो सकते हैं.


Delhi Excise Policy: ED का समन जारी होने के बाद अहम सवाल- अरविंद केजरीवाल से पूछताछ क्यों?