आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 की अपनी पहली सभा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने आपका बहुत फायदा कराया है. जब से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी है, करीब-करीब 18000 रुपये की बचत दिल्ली के हर परिवार को होती है.


सीएम केजरीवाल के काम गिनाए


आप सांसद ने आगे कहा, "इस बार 25 मई को झाड़ू का बटन दबाकर अपने बेटे अरविंद केजरीवाल जी को ये याद दिला देना कि आपने हमारा बहुत खयाल रखा. हमारे परिवार का खयाल रखा. हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दी. बड़े बुजुर्गों को अच्छा इलाज दिया. हम अपना प्यार और आशीर्वाद झाड़ू का बटन दबाकर सीधा आपकी झोली में डाल रहे हैं."






राहुल गांधी आप के उम्मीदवार को करेंगे वोट- राघव चड्ढा


चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने ये भी कहा, "बड़ा दिलचस्प चुनाव है. इस चुनाव में मैं कांग्रेस पार्टी के समर्थकों को कहना चाहूंगा कि आपके नेता राहुल गांधी जी जब 25 मई को वोट देने जाएंगे तो वो अपनी लोकसभा क्षेत्र (नई दिल्ली) में झाड़ू का बटन दबाएंगे...जब अरविंद केजरीवाल जी इस बार 25 मई को वोट डालने जाएंगे तो वो 'हाथ' का बटन दबाएंगे और कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताएंगे." 


'फेवीकॉल से जुड़ा है ये गठबंधन'


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये गठबंधन फेवीकॉल के जोड़ से जुड़ा हुआ है, इसको जीताने का काम करना है. उन्होंने '25 मई, भाजपा गई' और 'जेल का जवाब वोट से' के नारे लगवाए.


मनीष सिसोदिया को HC से नहीं मिली राहत, अब क्या होगा अगला कदम? जानें