Delhi Rains: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Rain) में पिछले 24 घंटों की बात करें तो 150 मिलीमीटर से ज्यादा की बारिश हुई है. इस साल जुलाई की बारिश ने पिछले 40 साल यानी की 4 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ा है. सड़क पर हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. हर जहग हुए जलभराव से लोगों के काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है, जिसको लेकर लोग दिल्ली सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी घुटनों तक पानी में उतर सड़कों पर हुए जलभराव का जायजा लेने पहुंची. 


जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकलीं आतिशी
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने आईटीओ (ITO) में जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. दिल्ली की दुर्व्यवस्था के सवाल पर आतिशी ने कहा कि, 'पिछले 24 घंटों में 150 मिमी से अधिक बारिश हुई. 40 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. अब हम 150 मिमी बारिश के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर रहे हैं. सभी मंत्री सुबह से ही मैदान पर मौजूद हैं और अपने अपने इलाके का जायजा ले रहे हैं.' दिल्ली में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर लंबा जाम लग रहा है. सोशल मीडिया पर जगह-जगह से सड़कों पर पानी भरने और वाहनों के उसमें फंसे होने की तस्वीरें सामने आ रही है.


दिल्ली के अधिकारियों को नजर बनाए रखने के लिए कहा
इससे पहले आतिशी ने कहा था कि बारिश रुकने के बाद ही हमारे पंपिंग स्टेशनों काम करने शुरू कर दिए थे. आज हथिनी कुंड बैराज से 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसकी वजह से 11 जुलाई को यमुना का स्तर खतरे के निशान के ऊपर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि पीछे से पानी यमुना में छोड़े जाने की वजह से सोमवार को खतरे के ऊपर बहने का क्रम शुरू हो सकता है. यमुना में पानी के स्तर पर दिल्ली के अधिकारियों को नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है.


10 जुलाई को स्कूल बंद
दो दिनों लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. मौसम विभाग की माने बीते दो दिनों में हुई बारिश ने पिछले हो दशक के जुलाई महीने में हुई बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शहर में लगभग हर जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. ताजा हालात को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कल यानी 10 जुलाई को दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है.