Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के एक स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. ये धमकी दिल्ली के पुष्प विहार (Pushp Vihar) के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (Amity International School) को दी गई है. एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को एक ईमेल के जरिए धमकी मिली है. दरअसल, दिल्ली के पुष्प विहार के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार सुबह करीब 3.10 बजे बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 


पुष्प विहार के स्कूल को मिला बम धमकी वाला ईमेल
एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के पुष्प विहार के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार सुबह करीब 3.10 बजे बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में आरके पुरम के स्कूल को भी बम से उड़ा देने की धमकी मिली थी.



आरके पुरम के डीपीएस स्कूल को भी मिला था धमकी भरा मेल
बता दें महीने की शुरुआत में आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को भी एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी थी. आरकेपुरम के डीपीएस स्कूल परिसर में दो बम होने का ईमेल प्राप्त हुआ था. इसके बाद प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी. हालांकि वो धमकी फेक थी.


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच एक्शन में पुलिस, पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू, जानें क्या है प्रतिबंध?