Pro-khalistan Slogans in Delhi: गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दीवार पर खालिस्तान एसएफजे जिंदाबाद के नारे लिखे थे. गुरुवार रात को इसका खुलासा हुआ. 


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा तीन के तहत द्वारका जिले में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष कर्मियों सहित जिले की कई टीम इस संबंध में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.


निहाल विहार में भी ऐसे मामले आये थे सामने


इस बीच खालिस्तान समर्थक नेता और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस एसएफजे के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने घटना के बाद एक वीडियो जारी किया. तीन दिन से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी घटना है. हाल ही में नार्थ वेस्ट दिल्ली के निहाल विहार में 16 जनवरी को एक खंभे पर इसी तरह के खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले थे. खंभे पर लिखा था एसजेए. 26 जनवरी. निहाल विहार थाना पुलिस ने भी खालिस्तान समर्थन नारे लिखे जाने की पुष्टि की थी. थाना पुलिस ने बताया था कि हमारे जवान को एक वीडियो के जरिए इस बारे में पता चला है. उस मामले में भी एक केस दर्ज है. 


दिल्ली में सिक्योरिटी अलर्ट


बता दें कि पांच दिन में यानी 26 जनवरी को देशभर में लोग गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाएंगे. दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों चरम पर है. पूरी दिल्ली में सुरक्षा अलर्ट घोषित है. गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी को देखते हुए कर्तव्य पथ सहित कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है.


Delhi में पिटबुल का आतंक! बुराड़ी में बच्ची पर दिल दहलाने वाला हमला, तीन जगह टूटी हड्डी, लगे 18 टांके, फिर क्या हुआ?