Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बहुत ही जल्द एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दिल्ली सरकार ने आम जनता को तोहफा देते हुए प्रीमियम बसें चलाने की घोषणा की है. ये बसें बेहद लग्जरी और कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी. इसकी तैयारियां जोरो पर हैं. इन बसों को चलाने का मकसद कार में चलने वाले लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शिफ्ट करना है.


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि सरकार ने प्रीमियम बस सेवा को लेकर ड्राफ्ट जारी कर दिया है. आपत्तियों व सुझावों के आधार पर सुधार किया जाएगा. फिर इस मसौदे को आगे की प्रक्रिया के तहत पास कराकर लागू किया जाएगा. हमारी कोशिश दिल्ली में रहने वाले लोगों को लग्जरी और आरामदायक परिवहन सेवा मुहैया कराना है, जिसके लिए यह सेवा लाई जा रही है.



12 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता


मसौदे के तहत प्रीमियम बसों में सिर्फ टिकट बुक होने पर ही यात्रा कर पाएंगे. ऐप और वेबसाइट से टिकट बुक की जा सकेगी. भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा. इस बस में 12 से अधिक यात्रियों को बैठाने की क्षमता वाली बस ही प्रीमियम बस सेवा में शामिल होंगी. सिर्फ उन्हीं कंपनी व एग्रीगेटर को बस सेवा चलाने की इजाजत दी जाएगी जिनके पास सार्वजनिक परिवहन बस सेवा संचालित करने तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो. इन तीन वर्षों में उसके पास बेड़े में 100 बसों या 1000 यात्री कारों का बेड़ा रहा हो. लाइसेंस जारी होने की तिथि से 90 दिन के अंदर प्रीमियम बस सेवा को शुरू करना होगा. सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों से लाइसेंस शुल्क नहीं लेने का भी प्रस्ताव रखा है.






स्टॉप पर पहुंचने से 10 मिनट पहले तक होगी बुकिंग



  • यात्रा शुरू होने से पहले ऐप और बेवसाइट पर यात्री से जुड़ा पूरा विवरण देना होगा.

  • किराए के साथ यात्रा के मार्ग, बस में तैनात कर्मचारियों की जानकारी भी जारी करनी होगा.

  • यात्रा शुरू होने के बाद बीच में भी यात्री बैठाए जा सकेंगे। बशर्ते स्टॉपेज पर पहुंचने से 10 मिनट पहले बुकिंग की गई हो.

  • यात्री का अंतिम नाम, आयु और लिंग ही यात्रा विवरण के तौर पर प्रदर्शित होगा.

  • बिना सूची में नाम शामिल किए. किसी भी यात्री को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी.

  • बुकिंग एप्लीकेशन वन दिल्ली एप से लिंक करनी होगी.

  • महिला यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होंगे। हर प्रीमियम बस में पैनिक बटन लगाना होगा.


ये भी पढ़ें:- स्वाति मालीवाल का 'हार्ट ब्रेकिंग' ट्वीट, साक्षी मलिक का यादगार वीडियो जारी कर सबको किया इमोशनल