Delhi News:  राजधानी दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर खड़ी स्पाइसजेट हवाई विमान में आग लगने पर सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान ने BJP पर आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से स्पाइस जेट के इंजन में खराबी के साथ-साथ आग लगने की खबर आ रही है, लेकिन फिर भी विमान उड़ाया जा रहा है. स्पाइस जेट विमान के मालिक अजय सिंह हैं. अजय सिंह बीजेपी के दिग्गज नेता हैं. 


लोगों के जीवन से ऐसे ही खेला जाएगा? 
साल 2014 चुनाव में BJP के लिए मीडिया रणनीति अजय सिंह और पीयूष गोयल ने तैयार की थी. अब जब सरकार अपनी है तो ऐसे ही लोगो के जीवन से खेला जाएगा. कोई पूछने वाला नहीं है कि विमान में इतनी खराबी का कारण क्या है? क्या सरकार मोरबी, बालासोर ट्रेन हादसे जैसे घटनाओं का इंतजार कर रही है?


एयरपोर्ट पर खड़ी स्पाइसजेट विमान में लगी थी आग
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के आईजी एयरपोर्ट में खड़े स्पाइसजेट विमान में मंगलवार 25 जुलाई को अचानक आग लगने की खबर मिलते ही कोहराम मच गया. इस हादसे की पुष्टि IGI एयरपोर्ट DCP ने की.  उन्होंने कहा कि खड़ी एयरक्राफ्ट में AC का मेंटेनेंस करने के दौरान आग लग गई जिसे वहां मौजूद फायर इक्यूपमेंट और छोटे अग्निशमन गाड़ी ने बुझा दिया. आग Q400 के नंबर 1 इंजन में DEL T1 के इंजन में मेंटेनेंस के दौरान लगी है. इस घटना में विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं. स्पाइसजेट विमान के एयरक्राफ्ट में ये हादसा 7 बजकर 55 मिनट पर हुआ था. 


स्पाइसजेट ने क्या कहा ? 
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंगवार 25 जुलाई रात आठ बजे एक अग्नि चेतावनी प्रणाली के जरिये क्यू 400 विमान के इंजन में आग लगने की तब सूचना मिली जब उसे रख-रखाव के लिए खड़ा किया गया था. उन्होंने बताया कि आग मौके पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों से बुझा दी गई. प्रवक्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल दस्ते को भी बुलाया गया और इस हादसे में विमान एवं रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं. विमानन कंपनी के मुताबिक क्यू400 विमान में 78 से 90 यात्री बैठ सकते हैं. हाल ही में स्पाइसजेट के एक विमान का कोच्चि में उतरते समय टायर फट गया. दुबई (Dubai) से आई इस फ्लाइट की सुरक्षित रूप से लैंडिंग कराई गई थी.


यह भी पढ़ें: Worst Traffic City: दुनिया में सबसे खराब ट्रैफिक सिटी में शुमार हुई दिल्ली, जानें राजधानी में जाम के पीछे की वजह क्या है?