देशभर में नए नए एक्सप्रेसवे बनाने का काम लगातार जारी है. इसी क्रम में अब देश का पहला 8 लेन वाला एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (17 अगस्त) को को द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का उद्घाटन करेंगे. इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी बहुत हद तक छुटकारा मिलेगा साथ ही लोगों को समय की भी बचत होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 11,000 करोड़ रुपये की ज्वाइंट लागत वाली इन दोनों अहम नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) राजधानी में भीड़भाड़ कम करने की सरकार की व्यापक योजना के तहत विकसित की गई हैं, जिसका मकसद दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा समय में कमी और यातायात में कमी लाना है.
द्वारका एक्सप्रेसवे से मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी
द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किलोमीटर लंबे दिल्ली सेक्शन का विकास लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह सेक्शन यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा.
व्यस्त जगहों पर ट्रैफिक होगा आसान
अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के अलीपुर से दिचांव कलां सेक्शन के साथ-साथ बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए संपर्कों की लागत 5,580 करोड़ रुपये है. इससे दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड तथा मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात सुगम हो जाएगा.
- द्वारका एक्सप्रेसवे पर देश की सबसे चौड़ी 3.6 km की सुरंग बनाई गई है.
- दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम की रोड का ट्रैफिक होगा कम
- कई फ्लाईओवर के साथ ही अंडरपास भी बनाए गए हैं.
- एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ थ्री लेन की सर्विस रोड का निर्माण.
- एक्सप्रेसवे पर इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम की वजह से सुरक्षित और बेहतर यात्रा की सुविधा
- सिंगर पिलर पर 8 लेन रोड इसकी बड़ी खासियत
20 मिनट में पूरा होगा दिल्ली से गुरुग्राम का सफर?
इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद सबसे ज्यादा फायदा गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को होने वाला है. एनएच-48 पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को ये एक्सप्रेसवे बहुत हद तक समाप्त कर देगा. इस एक्सप्रेसवे के जरिए गुरुग्राम से निकलने के 10 मिनट बाद एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गुरुग्राम के बीच की दूरी इस एक्सप्रेसवे के जरिए महज 20 मिनट में पूरी हो जाएगी. इसके साथ ही अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के शुरू होने से सोनीपत और पानीपत हाईवे तक पहुंचने में 1 घंटे से भी कम का वक्त लगेगा.