देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (16 अगस्त) को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जन्माष्टमी के मौके पर बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. कुछ इलाकों में तेज बारिश की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई. कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी दिख रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही दिल्ली में शनिवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया था.

दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा क्षेत्र के पास की तस्वीरें भी आईं. बारिश में कई बच्चे सड़क पर मस्ती करते नजर आए, वो पानी में खेलते दिखे. वहीं ट्रैफिक की रफ्तार इस इलाके में भी थोड़ी धीमी दिखी. 

बारिश की वजह से कई जगह जलभराव

बारिश में इंडिया गेट के आसपास भी लोग नजर आए. कई पर्यटक बारिश का लुत्फ उठाते दिखे. शनिवार को भी सुबह से ही बादल और सूरज के बीच आंखमिचौली का खेल जारी रहा और शाम होते-होते बादल बरस पड़े. बारिश की वजह से कई जगह पर जलभराव के साथ साथ ट्रैफिक जाम और ड्रेनेज सिस्टम की खामियां भी दिखी.

17 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने रविवार (17 अगस्त) को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 112 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. 

वसंत विहार में दीवार ढहने से 2 बच्चों की मौत

इससे पहले 14 अगस्त को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में भारी बारिश और जलभराव के बीच दीवार के ढह जाने से 2 बच्चों की मौत हो गई. इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक बच्चा नौ साल का था, जबकि दूसरे की उम्र 10 साल थी. पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम बसंत नगर में हनुमान मंदिर के पास यह घटना हुई.